15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमिव गोथरा में खेल प्रतियोगिता आयोजित, सफल प्रतिभागी पुरस्कृत

. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा में बीते दिवस गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई.

ठाकुरगंज. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा में बीते दिवस गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई. इस दौरान स्कुल के विभिन्न कक्षाओ के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्सुकता से हिस्सा लिया. विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान के विजेताओं को पुरस्कृत करने हेतु शुक्रवार को विद्यालय परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि मो सोहेल उर्फ राजा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में खेलों और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खेल दिवस प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से मनाया जाता है. यह दिन महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है. ध्यानचंद ने अपने अद्वितीय खेल कौशल से भारत को कई स्वर्ण पदक दिलाए और ओलंपिक में भारत का नाम रोशन किया. स्कूल के शिक्षक चन्द्रशेखर ने बताया खेल दिवस का उद्देश्य बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना है. कार्यक्रम में विद्यालय के सारे शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और छात्रों को प्रोत्साहित किया. इस दौरान विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मो इसहाक और भूमि दाता मो असफाक ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया. इस दौरान प्रधान शिक्षक कन्हैया लाल शर्मा़, सहायक शिक्षक तपेश वर्मा, राजेश कुमार, समुज्जवला कुमारी, अनुराधा अनुखडे भी सक्रिय दिखे. इस समारोह में शिरकत करने वाले जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने इस विद्यालय की नयी शिक्षिका समुज्जवला कुमारी के चित्रकला में प्रवीणता से काफी प्रभावित हुए. अतिथियों ने समुज्जवला कुमारी के कलाकृतियों और अनुराधा अनुखड़े के मंच संचालन के तरीके की प्रशंसा करते हुए उनदोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें