मेजरगंज. स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर गुरुवार रात डुमरी कला गांव में छापेमारी कर आर्म्स के साथ चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक बदमाश भागने में सफल हो गया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम चिन्हित जगहों पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर ननकार गांव निवासी सुनील कुमार, डुमरी कला के रूपेश कुमार, विमलेश कुमार एवं कुंदन कुमार के रूप में की गयी है. गिरफ्तार सुनील कुमार के पास से लोडेड देसी पिस्टल, 0.315 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वही, घटनास्थल से दो अपाचे बाइक(बीआर 30 एक्स 44 62 व बीआर 30 क्यू 8731), एक हीरो ग्लैमर(बीआर 30 यू 8256) को जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी बदमाश व उसके फरार साथी बैरगनिया के व्यवसायी से लूट के फिराक में थे. इसको लेकर सभी गांव के रूपेश कुमार के बगीचा में इसका प्लान तैयार कर रहे थे. इसी बीच पुलिस को इसकी सूचना लग गयी. इसके बाद थानाध्यक्ष ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बगीचे की घेराबंदी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मौके से फरार कुन्नू पटेल के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इस संबंध में छापेमारी दल में शामिल एसआइ साकेंद्र कुमार के आवेदन पर शुक्रवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है