24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : शिक्षकों को इ-कटेंट खोजने और एनिमेटेड टॉपिक तैयार करने का मिला प्रशिक्षण

शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय पटना संभाग के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गयी

संवाददाता, पटना

एनसीइआरटी की दिशा निर्देश पर विद्यार्थियों में बेहतर समझ विकसित करने के लिए पाठ्यक्रम से जुड़े इ-कंटेंट खोजने और तैयार करने को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय पटना संभाग के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गयी. कंकड़बाग स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में पटना संभाग के सभी छह कलस्टर से 30 शिक्षक शामिल हुए. इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सह भौतिकी के शिक्षक अरुण कुमार ने शिक्षकों को ओपेन एजुकेशनल रिसोर्सेज के महत्व की जानकारी देते हुए बच्चों के लिए पाठ्यक्रम से जुड़े इ-कटेंट तैयार करने की जानकारी दी. टॉपिक वाइज एनिमेटेड कंटेंट तैयार करने की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दिया गया. इसके साथ ही एनसीइआरटी के इ प्लेटफॉर्म दीक्षा, स्वयं, निष्ठा और 14 भाषाओं में चलाये जा रहे टीवी चैनल से भी कंटेंट तैयार करने की जानकारी दी गयी. मौके पर स्कूल के प्राचार्य एमपी सिंह ने कहा कि बच्चों के लिये इ-कंटेंट तैयार करने के साथ ही अभिभावकों के लिए भी 10 मिनट का वीडियो कंटेंट तैयार किया जायेगा, जिसमें उन्हें इ-शिक्षा के महत्व और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बच्चों की पढ़ाई के समय निगरानी बरतने के बारे में बताया जायेगा. अभिभावकों को यह वीडियो कंटेंट स्कूल की ओर से आयोजित की जाने वाली पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग में दिखाया जायेगा. प्रशिक्षण सत्र में सभी शिक्षकों को क्लास की पढ़ाई के साथ ही प्रैक्टिकल क्लास को रोचक बनाने के लिए भी विभिन्न एपारेटस और टीचिंग मेटेरियल के इस्तेमाल के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें