21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-रिक्शा व एंबुलेंस के लिए 27 सितंबर तक करें आवेदन

योग्य लाभुकों को किया आमंत्रित

प्रतिनिधि, अररिया मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना सामान्य, ई-रिक्शा व एंबुलेंस के अंतर्गत 11वें चरण में आवेदन प्राप्त करने की तिथि 28 अगस्त से 27 सितंबर तक निर्धारित है. जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना सामान्य, ई-रिक्शा व एंबुलेंस अवधि वित्तीय वर्ष 2025-26 तक विस्तारित की गयी है. इस दौरान पूर्व से निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध शेष बचे लक्ष्य की प्राप्ति की जानी है. इसे लेकर योग्य लाभुकों का आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है. योजना के सफल क्रियान्वयन व इसके सफल संचालन को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है. निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंडवार 16 से 27 अगस्त तक योजना के संबंध में जागरूकता अभियान संचालित किया गया है. इसके उपरांत योजना लाभ के लिये 28 अगस्त से 27 सितंबर इच्छुक व्यक्ति योजना लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके उपरांत 28 से 30 सितंबर तक प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों के आधार पर कोटिवारा वरीयता सूची का निर्माण किया जायेगा. 03 अक्टूबर को प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक व अनुसंशा का प्रेषण किया जायेगा. अनुमंडल स्तरीय बैठक के लिये 04 अक्टूबर की तिथि निर्धारित है. लाभुकों के चयन सूची का प्रकाशन 05 अक्टूबर को किया जायेगा. लाभुकों के प्रकाशित सूची पर किसी तरह के दावा आपत्ति 07 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच विभाग के पास समर्पित किया जा सकता है. 17 अक्टूबर को प्राप्त दावा व आपत्ति के निराकरण के पश्चात लाभुकों की अंतिम सूची 18 अक्टूबर को प्रकाशित की जायेगी. इसके बाद 19 से 26 अक्टूबर के बीच संबंधित प्रखंड के बीडीओ द्वारा चयनित लाभुकों को चयनपत्र का तामिला कराया जायेगा. वाहन क्रय के लाभुक 21 अक्टूबर तक अनुदान प्राप्ति के लिये आवेदन विभाग को समर्पित कर सकेंगे. आवेदन प्राप्ति के सात दिनों के अंदर लाभुकों के खाते में सीएफएमएस के माध्यम से अनुदान का भुगतान कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि आवेदन केवल उन्हीं पंचायत के लिये किये जा सकेंगे जहां रिक्तियां उपलब्ध हैं. वहीं जिस कोटी में रिक्ति है. उसी कोटी के आवेदकों का आवेदन स्वीकृत किया जायेगा. ————– तीन से पांच सितंबर तक होगा जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन फोटो:43-बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया जिलास्तरीय वार्षिक विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में आयोजित बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, विभिन्न खेल संघ के प्रतिनिधि, खेल प्रशिक्षक, जिले के वरीय खिलाड़ियों ने भाग लिया. बैठक में 03 से 05 सितंबर के बीच जिलास्तरीय वार्षिक विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया. बैठक में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने बताया कि जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 14, 17 व 19 वर्षीय बालक-बालिकाओं के लिेये बैडमिंटन, कबड्डी, एथलेटिक्स, वुसु, शतरंज योगा संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. वहीं इसी आयु वर्ग के बालकों के लिए विशेष तौर पर किक्रेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभिन्न प्रखंडों के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया. खेलकूद के आयोजन स्थली पर आवश्यक दवाओं के साथ एंबुलेंस की तैनाती व विशेष चिकित्सकीय दल प्रतिनियुक्त करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया गया. आयोजन स्थल पर शुद्ध पेयजल का इंतजाम कराने के लिये कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया गया. वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आयोजन तिथि से पूर्व साफ-सफाई संबंधी सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीईओ संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नीतेश पाठक, नगर परिषद के ईओ सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य सहित विभिन्न खेलसंघ के प्रतिनिधि मौजूद थे. ——————————————— 23 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा वितरित अभियान के तहत जिले में कुल 53 परिवारों को बासगीत पर्चा उपलब्ध कराने का लक्ष्य फोटो:44-लाभार्थी के बीच बासगीत पर्चा वितरित करते डीएम. प्रतिनिधि, अररिया राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित विशेष अभियान बसेरा-2 के तहत जिले के 23 भूमिहीन परिवारों के बीच शुक्रवार को बासगीत पर्चा का वितरण किया गया. जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी इनायत खान ने चिह्नित 23 भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा सौंपा. अपर समाहर्ता राजमोहन झा ने बताया कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित बसेरा-2 अभियान के प्रथम चरण में जिले के 53 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा वितरित किया जाना है. इसके तहत जोकीहाट प्रखंड के 18, भरगामा प्रखंड के 12, कुर्साकांटा के 09, सिकटी व नरपतगंज प्रखंड के 05-05, फारबिसगंज के 04 लाभार्थियों के बीच बासगीत पर्चा वितरित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. इसी कड़ी में शुक्रवार को कुल 23 लाभार्थियों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया है. अभियान बसेरा-2 कार्यक्रम के तहत दूसरे दौर में पर्चा वितरण के लिये सीओ अररिया को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं. ताकि भूमिहीन परिवारों को जल्द से जल्द वासयोग्य भूमि उपलब्ध कराया जा सके. मौके पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन जन्मजेय शुक्ला, वरीय उप समाहर्ता डॉ रामबाबू कुमार, सही अंचलाधिकारी लाभ प्राप्त करने वाले लाभुक आजाद, नेरस, असलम, निर्मल कुमार मंडल, गयानंद मंडल, रौशन आरा, रेशमी खातून, संजूला देवी, किरण देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें