लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के रजौना चौकी वार्ड संख्या एक अशोक धाम गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी. मृतक वार्ड संख्या एक की महिला वार्ड पार्षद राधा देवी का 30 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार पासवान है. जो अपने घर के ही पास विद्युत पोल के समीप विद्युत स्पर्शाघात के चपेट में आ गया. परिजनों के अनुसार घर के बगल में बिजली पोल के पास करंट लगने से अचेत युवक को उनके परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पाकर नगर परिषद के उपसभापति शिवशंकर राम सहित अन्य वार्ड पार्षद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सदर अस्पताल पहुंचे. जहां परिजनों को ढांढस बंधाया. घटना के बाद वार्ड के लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. घटना के बाद पूरे शहर में कोहराम मच गया. लोग वार्ड नंबर एक के वार्ड पार्षद को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे. वार्ड वासियों ने बताया कि इस वार्ड में नंगे तार की वजह से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन बिजली विभाग की कुंभकरण नींद नहीं खुल रही है. लोगों ने कहा कि बिजली विभाग का यही रवैया रहा और जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान देकर बिजली विभाग के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो बिजली से अभी और भी मौतें होंगी. इधर, नप उप सभापति ने बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई होने की बात कही है. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन दिये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है