21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋण संबंधी समस्या के समाधान के लिए 14 को लगेगी लोक अदालत

प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में शुक्रवार को किसानों को ऋण मुक्ति या इसकी समस्या समाधान को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.

झाझा. प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में शुक्रवार को किसानों को ऋण मुक्ति या इसकी समस्या समाधान को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक के वरीय प्रबंधक जीपी सिंह ने बताया कि किसानों को कृषि ऋण दिया गया है तथा इसकी समस्या के समाधान को लेकर आगामी 14 सितंबर को लोक अदालत लगाया जायेगा. इसके लेकर हमलोग जागरूकता अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी किसान ऋण मुक्त होना चाहते हैं या इसका समस्या का समाधान चाहते हैं तो वह बैंक आकर इसे समझ लें. वरीय प्रबंधक ने बताया कि एक समझौता के तहत किसानों द्वारा ली गई ऋण को समाप्त किया जा सकता है. इसके लिए एक प्रक्रिया है, उस प्रक्रिया को समझने के लिए किसान बैंक आकर इसे समझ सकते हैं. बैंक प्रबंधक ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के कृषकों को इससे अवगत करावें और अधिक से अधिक किसानों को लाभ हो, इसका प्रयास करें. ताकि बैंक को भी सुविधा हो और कृषकों को भी सुविधा हो सके. मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 14 सितंबर को जिला मुख्यालय में लगने वाले लोक अदालत के लिए अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें. ताकि इसका लाभ उनलोगों को मिल सके. मौके पर पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ,बनारसी पासवान, पी गुप्ता, धर्मदेव यादव, पप्पू यादव, मो अनवर अंसारी, अशोक यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें