16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर लगाने का महिलाओं ने किया विरोध, लौटी टीम

प्रखंड के सेहुड़वा गांव के वार्ड संख्या 6 हरिजन टोली गांव में गुरुवार की शाम स्मार्ट मीटर लगाने गई टीम का गांव की महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया.

योगापट्टी. प्रखंड के सेहुड़वा गांव के वार्ड संख्या 6 हरिजन टोली गांव में गुरुवार की शाम स्मार्ट मीटर लगाने गई टीम का गांव की महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया. मामला इतना उलझ गया कि विभाग के जेई रामपुकार राम को अपने और अपने टीम के अन्य कर्मी को सुरक्षित करने के लिए 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को बुलाना पडा.

जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम गांव में बिजली सप्लाई को लगे पोल के तार को केबल में बदलने और सभी घरों में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बिजली विभाग की टीम पहुंची. गांव में बिजली की सप्लाई को काट कर बिजली के तार को हटाकर केबल लगाने के लिए विभाग के कर्मी पोल पर चढ रहे थे. तभी ग्रामीण महिलाओं द्वारा पूछा गया. विभाग के कर्मियों द्वारा बताया गया कि बिजली के तार को हटाकर केबल तार लगाया जा रहा है. साथ ही सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाना है. इसको लेकर ग्रामीण महिलाएं भड़क गयीं और हंगामा विरोध करने लगी. इधर, टीम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. महिला किशोरी देवी, मतुरा देवी, प्रमिला देवी, मीरा देवी, चैनी देवी, सुंदरी देवी, ज्ञानती देवी, किरण देवी, रंभा देवी, गुड्डी देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि वें लोग गरीब दलित महिला हैं. सरकार द्वारा राशन कार्ड और बीपीएल मीटर लगा है. इससे उन लोगों के घर बिजली जलती है. इधर बिजली विभाग द्वारा सरकारी आदेश का हवाला देकर स्मार्ट रिचार्ज मीटर लगाने के लिए विवश किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें