13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल जा रही थी महिला, पर्स लेकर भाग गया ऑटो ड्राइवर

अस्पताल जा रही थी महिला, पर्स लेकर भाग गया ऑटो ड्राइवर

-जीरोमाइल चौक के पास हुई वारदात -भर्ती मां को देखने जा रही थी माला मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना के जीरो माइल चाैक पर ऑटो का ड्राइवर महिला का पर्स लेकर भाग गया. पर्स में महिला के गहने व पांच हजार रुपये कैश थे. महिला ने गहना की कीमत तकरीबन एक लाख रुपये बताई है. मामला शुक्रवार दोपहर का है. बोचहां थाना क्षेत्र के चौपार मदन की रहनेवाली माला कुमारी, पति संजीत कुमार के साथ अहियापुर थाने पहुंची. बताया है कि उनकी मां एसकेएमसीएच में भर्ती है. किडनी में स्टोन का ऑपरेशन हुआ है. उनसे ही मिलने जा रही थीं. एक जेवर टूटा हुआ था. उसे बनवाने के लिए ले जा रहे थे. मुरादपुर चौक के पास सीएनजी ऑटो में बैठ गये. जीरोमाइल गोलंबर के पास ऑटो से उतारे, तभी ड्राइवर ने पर्स देखकर जल्दी से ऑटो घुमाया और दरभंगा रोड की ओर भाग निकला. शोरगुल करने पर भी अन्य ऑटोवालों ने मदद नहीं की. संजीत ने बताया कि जीरोमाइल में पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी देखने पर साफ फुटेज नहीं आया है.ऑटो के ड्राइवर की उम्र करीब 35 वर्ष होगी. थानेदार रोहन कुमार ने कहा-जांच कर रहे हैं. मोबाइल छीनकर भाग रहे शातिर को जमकर पीटा मुजफ्फरपुर. जीरोमाइल चौक के पास ऑटो ड्राइवर का मोबाइल छीन कर भाग रहे शातिर को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. उसे जमकर पीटने के बाद पुलिस को सूचना दी. इधर, भीड़ के बीच मौके देखकर शातिर भाग निकला. लोगों ने बताया कि आरोपी दूसरे ऑटो में बैठकर दरभंगा की तरफ फरार हो गया. अहियापुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखी. अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी. पीड़ित ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्यवाही करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें