-सिकंदरपुर, काजीमोहम्मदपुर, मिठनपुरा व सदर थाने की पुलिस ने की कार्रवाई-800 पुड़िया स्मैक बरामदगी में लेडी डॉन पूनम देवी का आया था नाम मुजफ्फरपुर. शहर में नशा के खिलाफ गुरुवार की रात विशेष अभियान चलाया गया. पुलिस ने इस दौरान लेडी डॉन के नाम से मशहूर चतुर्भुज स्थान चौक की पूनम देवी समेत सात धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. लेडी डॉन पूनम देवी का नाम सिकंदरपुर में 17 जुलाई को 800 पुड़िया स्मैक बरामदगी में आया था. पुलिस उसके ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन, वह फरार चल रही थी. सिकंदरपुर थानेदार रमन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पूनम देवी को दबोच लिया है. थानेदार ने बताया कि पूनम देवी पुरानी हिस्ट्रीशीटर है. वह पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है. उसका भाई कालीबाड़ी रोड का मनोज अभी भी फरार है. दोनों भाई बहन मिलकर मादक पदार्थ का कारोबार करते हैं. इसके अलावा सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने अखाड़ाघाट में वार्ड 12 में छापेमारी करके दो धंधेबाज को दबोच लिया. उनकी पहचान स्थानीय मिट्ठू सहनी के रूप में हुई. पुलिस ने उसके घर से 26 पुड़िया स्मैक बरामद किया है. इसके अलावा वार्ड नंबर 15 के कर्पूरी नगर में छापेमारी कर धंधेबाज दीपक महतो को गिरफ्तार किया. उसके घर से 33 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है. दोनों धंधेबाजों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने चंद्रलोक चौक के समीप छापेमारी कर 21 पुड़िया गांजा के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान मधुबनी जिले के मब्बी थाना के लखनौरी निवासी विनोद मिश्र व जिले के मुसहरी थाना के रोहुआ के टुनटुन पासवान के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ पीएसआइ दिग्विजय कुमार सिंह के बयान पर एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सदर थाने की पुलिस ने सुस्ता में एक मंदिर के समीप छापेमारी कर 23 पुड़िया स्मैक के साथ धंधेबाज रौनक कुमार को गिरफ्तार किया है. दारोगा कुणाल कुमार कश्यप के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं मिठनपुरा थाने की पुलिस बीएमपी- 06 के समीप छापेमारी करके 48 पुड़िया गांजा के साथ धंधेबाज शंभु कुमार मिश्रा को दबोच लिया है. उसके खिलाफ थाने में पीएसआइ ऋतुराज के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है