जयनगर. अब यात्रियों को टिकट के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. कारण जयनगर रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगा दी गई है. यह सेवा गुरुवार से शुरू हो गई. जयनगर समेत आस-पास खासकर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रेलवे यात्रियों की पहले से मांग थी. स्टेशन पर एटीवीएम मशीन लगाई जाए. ताकि यात्रियों को टिकट के लिए भागदौड़ न करना पड़े. रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए लाइन में लगना पड़ता है. यह एटीवीएम मशीन 24 घंटे सेवा में रहेंगे.
मशीन लगने से यात्रियों को हो रही सुविधा
कियोस्क के टच-स्क्रीन मॉनिटर पर यात्रा मार्ग और गंतव्य चुनना होता है. टिकट की श्रेणी और लोकल या एक्सप्रेस के विकल्प में टच करना होता है. टिकटों की संख्या दर्ज कर टिकट पर टच करना होता है. पुष्टि होने पर प्रिंट पर उंगली रखनी होती है. किराया स्मार्ट कार्ड से कट जाता है और टिकट प्रिंट हो जाता है. यात्री स्मार्ट कार्ड के अलावा, कैश या यूपीआई के ज़रिए भी टिकट खरीद सकते हैं.
ऑनलाइन रिचार्ज करना होगा स्मार्ट कार्ड
रिचार्ज की न्यूनतम राशि 20 रुपए या 50 रुपए है. अधिकतम राशि 9500 रुपए है. स्मार्ट कार्ड में अधिकतम 9975 रुपए तक की रकम रखी जा सकती है. कार्ड के पहले दो अंक रेलवे जोन को दर्शाते हैं. अगर कार्ड का इस्तेमाल एक साल से अधिक समय तक नहीं किया जाता तो वह खत्म हो जाता है. कार्ड को निर्धारित समय सीमा के अंदर स्मार्ट कार्ड नामित काउंटरों (एसएमसी) से भी वापस किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है