13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News लापरवाही के आरोप में 29 बीएलओ पर गिरी गाज

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं का सत्यापन कार्य 20 अगस्त से 18 अक्टूबर तक घर-घर जाकर किया जाना है.

बेनीपट्टी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं का सत्यापन कार्य 20 अगस्त से 18 अक्टूबर तक घर-घर जाकर किया जाना है. इसके लिये सभी बीएलओ को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. दूरभाष एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी अवगत कराया जा चुका है. इसके बावजूद अब तक बेनीपट्टी विधानसभा के 19 और 31 हरलाखी विधानसभा के 10 समेत कुल 29 बीएलओ द्वारा एक भी मतदाता का सत्यापन नहीं किया गया. इन सबकी लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, मनमानेपन, निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन्न करने का घोतक प्रतीत होता है. लिहाजा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बेनीपट्टी बीडीओ महेश्वर पंडित ने इन सभी 29 बीएलओ पर कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण जारी कर जवाब देने को कहा है. कहा है कि लापरवाही के लिये क्यों नहीं निर्वाचन अधिनियम के तहत कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को संसूचित कर दिया जाए. साथ ही तत्काल प्रभाव से आप सभी का वेतन अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है. जिन 29 बीएलओ को वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित रखने का निर्देश जारी किया गया है उनमें बेनीपट्टी विधानसभा के बीएलओ आशा पवन देवी, चंद्रिका कुमारी झा, बेबी देवी, शशिकला देवी, सेविका अनिता देवी, रिंकी देवी, सीमा देवी, पुनीता झा, सबीहा परवीन, कविता देवी, रागनी कुमारी, कविता झा, हीरा देवी, शिक्षक मो. इस्राएल, अब्दुल लतीफ, हरि प्रकाश, तालीमी मरकज मो. शरीफ अंसारी, विकास मित्र अरुण कुमार सदाय, टोला सेवक राम दयाल मांझी तथा हरलाखी विधानसभा के बीएलओ शिक्षक शंकर कुमार राय, सेविका लालो देवी, कुमारी, कुमारी नीता, निशा कुमारी, प्रीति लता, ममता कामत, चंदा देवी, अंजुला देवी, चंदा देवी व विकास मित्र अनिल कुमार राम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें