24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समयबद्ध निबटारे के लिए अनिवार्य प्रावधान की मांग

दुष्कर्म व हत्या के मामलों में कड़े केंद्रीय कानून की मांग को लेकर सीएम ने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

दुष्कर्म व हत्या के मामलों में कड़े केंद्रीय कानून की मांग को लेकर सीएम ने फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को पत्र लिखकर बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराधों के लिए कड़े केंद्रीय कानून और कठोर सजा का प्रावधान किये जाने का अनुरोध दोहराया. ममता बनर्जी ने नौ अगस्त को महानगर स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना पर देशव्यापी आक्रोश के बाद इस मुद्दे पर कुछ दिन पहले भी मोदी को पत्र लिखा था. ममता बनर्जी ने बलात्कार और हत्या के मामलों के समयबद्ध निबटारे के लिए अनिवार्य प्रावधान की मांग की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि उनकी सरकार की नीति ‘बलात्कार संबंधी घटनाओं को कतई बर्दाश्त न करने’ की है और इन मामलों से संबंधित मौजूदा कानूनों में संशोधन के लिए अगले सप्ताह राज्य विधानसभा में एक विधेयक पारित किया जायेगा, ताकि दुष्कर्म के अपराधियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित किया जा सके. सुश्री बनर्जी ने पत्र में लिखा कि उनके द्वारा उठाये गये मुद्दे पर प्रधानमंत्री से अभी तक उन्हें जवाब नहीं मिला है, लेकिन उन्हें केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री से एक पत्र प्राप्त हुआ है. ममता बनर्जी ने कहा कि महिला व बाल विकास मंत्री का पत्र उनके द्वारा उठाये गये ‘मुद्दे की गंभीरता को बमुश्किल दर्शाता’ है. उन्होंने लिखा : इस सामान्य उत्तर को भेजते समय विषय की गंभीरता और समाज के लिए इसकी प्रासंगिकता को पर्याप्त रूप से नहीं समझा गया. मुख्यमंत्री ने लिखा कि राज्य सरकार ने 10 विशेष पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) अदालतों को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 88 त्वरित विशेष अदालतें और 62 नामित पॉक्सो अदालतें पहले से ही राज्य के वित्त पोषण के तहत काम कर रही हैं. सुश्री बनर्जी ने लिखा कि राज्य में दो हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हैं. राज्य में एक जूनियर महिला डॉक्टर से बलात्कार और उसकी हत्या की घटना को लेकर हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा था कि राज्य में एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाओं की स्थिति ‘बिगड़ती’ जा रही है. उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निबटने के लिए त्वरित अदालतों के गठन और आपातकालीन हेल्पलाइन जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में ‘विफल रहने के लिए’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्ववाली पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें