16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1800 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम शुरू

लातेहार. सदर प्रखंड के परसही पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन उपायुक्त गरिमा सिंह ने किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने के लिए पंचायत स्तर पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. जिले के सभी पंचायतों में 30 अगस्त से 15 सितंबर तक शिविर लगाया जायेगा. पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से ऑन द स्पॉट शिकायतों का निष्पादन होगा. इस दौरान उपायुक्त ने बिरसा हरित आम बागवानी योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, जॉब कार्ड, आम बागवानी सहित अन्य योजनाओं के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया. इसके अलावा विद्यार्थियों के बीच साइकिल, जेएसएलपीएस के तहत 15 समूहों को चेक तथा जरूरतमंदों को धोती-साड़ी दिया. उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया. शिविर में विभिन्न योजनाओं को लेकर 2400 आवेदन आये, जिसमें 1800 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ. पंचायत स्तरीय शिविर में डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह, बीडीओ मनोज तिवारी, सीएस डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें