नावाबाजार. प्रखंड क्षेत्र के इटको पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा मई से अगस्त माह तक का राशन कार्डधारियों को नहीं दिया गया है. इसके विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों कार्डधारियों ने प्रखंड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि अंगूठा लगवाकर तीन से चार माह राशन नहीं देना घोर अन्याय है. राशन के अभाव में कई घरों में चूल्हा भी नहीं जल पा रहा है. बीडीओ के आश्वासन पर धरना-प्रदर्शन समाप्त कर रहे हैं. राशन नहीं उपलब्ध कराया गया तो पलामू डीसी से मिलकर राशन वितरण करने की मांग करेंगे. धरना-प्रदर्शन के दौरान बीडीओ व अन्य अधिकारी आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोहदाग खुर्द पंचायत सचिवालय में थे. बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार को सूचना दी. जिससे बाद एएसआइ मनोज कुमार पाल प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और बीडीओ के निर्देश पर लाभुकों को आश्वासन देकर वापस भेजा. बीडीओ ने बताया कि इटको पंचायत के सैकड़ों राशन कार्डधारियों ने डीलर के खिलाफ राशन वितरण नहीं करने पर ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन के आधार पर प्रखंड स्तरीय जांच कर जिला भेज दिया गया है. जहां जिला स्तरीय जांच जारी है. जांच के दौरान दोषी डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लाभुकों को जल्द राशन वितरण कराने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर सत्यनारायण सोनी, बबलू यादव, आजम खान, उपेंद्र सोनी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है