15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रकों में हुई टक्कर, एक चालक जख्मी

छपरा-सिवान मुख्य सड़क मार्ग एनएच 531 पर शुक्रवार की सुबह दाउदपुर थाना के समीप दो ट्रकों के बीच हुई भीषण टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

दाउदपुर(मांझी). छपरा-सिवान मुख्य सड़क मार्ग एनएच 531 पर शुक्रवार की सुबह दाउदपुर थाना के समीप दो ट्रकों के बीच हुई भीषण टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में एक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसका इलाज नजदीक के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जबकि दूसरा चालक अपना ट्रक लेकर फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक यूपी के सलेमपुर से गेहूं लाद कर हाजीपुर जा रहा था. उसके आगे तेज गति से दूसरा ट्रक जा रहा था. इसी बीच दाउदपुर थाना के सामने ट्रक के आगे अचानक एक जानवर आ गया. जिसे बचाने के लिए चालक ने एकाएक ब्रेक लिया तो पीछे से जा रहा गेहूं लदा ट्रक जबतक कुछ समझ पाता तभी वह अगले ट्रक से जा टकराया. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक के अगले हिस्से का परखच्चे उड़ गये. थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक सलेमपुर यूपी का सुनील कुमार यादव जख्मी हुआ है. जबकि क्षतिग्रस्त ट्रक सलेमपुर यूपी के हीं जितेंद्र मिश्रा की है.

सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्र घायल

लहलादपुर.

जनता बाजार थाना क्षेत्र के सीरिस्तापुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप तीव्र गति से जा रही एक स्कॉर्पियो ने एक मोटरसाइकिल के पीछे जोरदार धक्का मारकर भाग निकला. जिससे उसपर सवार पिता-पुत्र गिर गये. पक्की सड़क पर गिरने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद दोनों लोगों को ताजपुर गांव निवासी व समाजसेवी पप्पु खां ने पीएचसी, लहलादपुर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिये दोनों को सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया गया. जख्मी पिता-पुत्र सिवान जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के युगेश्वर महतो (पिता) तथा रणजीत महतो (पुत्र) बताये जाते हैं, जो इलाज कराने दाऊदपुर जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें