सीवान.महावीरी अखाड़ा मेला के जुलुस के दौरान प्रेम प्रसंग में एक युवक की गुरुवार की देर संध्या चाकू मार घायल कर दिया गया. नगर थाना क्षेत्र के शांति वट वृक्ष के समीप घटना को अंजाम दिया गया.घायल नया किला आजाद बस्ती निवासी फैजान अली है.जो मुस्तुफा अली के 19 वर्षीय पुत्र हैं. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि फैजान पुरानी बजाजी मलेशरी चौक अखाड़ा नंबर 7 में डीजे संचालक का काम कर रहा था.शांतिपूर्ण माहौल में सभी अखाड़ा आगे बढ़ रही थी.नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम दलबल के साथ छः नंबर अखाड़ा को पार कराने के लिए आगे बढ़े की अंकित नामक युवक ने फैजान से बहशबाजी की और चाकू मार कर घायल कर दिया.तभी चाकू मारने वाले अंकित पर फैजान के बहनोई की नजर पड़ी और अंकित को उसने पकड़ लिया.लेकिन कुछ युवकों ने अंकित को छुड़ा कर भगा दिया.इस दौरान फैजान के बहनोई को भी हाथ मे चोट आई हैं. इधर घटना के बाद घायल फैजान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.परिजन घायल को पटना न लेजाकर शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा हैं.मामले में नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि अभी आवेदन नही मिला हैं.मामले की जांच की है रही हैं.जल्द ही घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में बताते चले कि फैजान अपने बहनोई का साउंड का संचालन करता था.जिसका सट्टा अखाड़ा नंबर सात में था.इधर घटना के बाद जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि वरीय पदाधिकारियों ने पहले घटनास्थल का जांच किया.फिर घटना को अंजाम देने वाले की तलाश में जुट गई.इधर पुलिस ने मेला समाप्ति के बाद रात्रि में ही तकरीबन दस जगहों पर छापेमारी की और अंकित के भाई उसका मित्र व एक अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं. घटना के बाद अंकित फरार इधर घटना को अंजाम देने में तकरीबन तीन से चार युवक थे.लेकिन पुलिस के जानकारी के मुताबिक अंकित ने ही चाकू मारी हैं.वही घटना के बाद अंकित फरार हैं.जिसकी तलाश पुलिस कर रही हैं.पुलिस उसके अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है