23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता तीन सितंबर से

जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता तीन सितंबर से शुरू हो रही है. यह छह सितंबर तक चलेगी. प्रतियोगिता की शुरूआत राजेंद्र स्टेडियम से होगी. प्रतियोगिता में कुल 17 खेलों को शामिल किया गया है

सीवान. जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता तीन सितंबर से शुरू हो रही है. यह छह सितंबर तक चलेगी. प्रतियोगिता की शुरूआत राजेंद्र स्टेडियम से होगी. प्रतियोगिता में कुल 17 खेलों को शामिल किया गया है. जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, भारोत्तोलन, ताइक्वांडो, रग्बी, बास्केटबॉल, शतरंज, हॉकी बॉक्सिंग, योगा, वुशु व क्रिकेट शामिल है. इधर वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. जिसमें जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विद्यालयों की सहभागिता हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है. सभी प्रधानाध्यापक व प्राचार्य (मध्य, उच्च, माध्यमिक) तथा मान्यता प्राप्त सीबीएसई व आईसीएसई (केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं नवोदय विद्यालय को छोड़कर) विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वहीं प्रतियोगिता के सभी आयोजन स्थलों पर प्रतियोगिता के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा विभिन्न आयोजन तिथियों को चिन्हित स्थल पर पर्याप्त मात्रा में महिला व पुरुष दंडाधिकारी एवं पुरुष तथा महिला आरक्षी बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. आयोजन स्थलों पर प्रतियोगिता अवधि में प्रतिभागियों के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया है. चोटिल होने पर प्राथमिक उपचार किए जाने हेतु पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, नर्स की प्रतिनियुक्ति, एंबुलेंस एवं जीवन रक्षक दवाइयां, उपचार संबंधी औषधि की उपलब्धता हेतु सभी व्यवस्था असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी व सिविल सर्जन करेंगे. जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एवं एंड गाइड को निर्देश दिया गया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए बालक एवं बालिका बैंड टीम को बैंड पोशाक में उद्घाटन समारोह में लाना सुनिश्चित करें. वहीं जिला खेल पदाधिकारी का दायित्व होगा कि वे प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु पर्याप्त शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की प्रति नियुक्ति प्रतियोगिता अवधि तक करेंगे एवं जिले के खेल संघ के सचिव से समन्वय स्थापित कर खेल तकनीकी पदाधिकारी की सूची प्राप्त कर उनका सहयोग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें