शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज एक सितंबर से ई-शिक्षा पोर्टल ऑनलाइन अटेंडेंस बनायेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) ने बताया कि जिले के 644 शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज की अपने विद्यालय में जाकर ऑनलाइन अटेंडेंस बनायेंगे. एक सितंबर को शाम पांच बजे उपस्थिति की मानिटरिंग होगी, जिन शिक्षा सेवकों का उपस्थिति दर्ज नहीं रहेगा, उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा. इस कार्य में किसी भी सहयोग के लिए जिला शिक्षा कार्यालय के सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर मनोज कुमार शाही से संपर्क करने को कहा है. ——————— चयनित छात्रों की मेधा सूची जारी भागलपुर . टीएमबीयू ने पीजी पुरुष छात्रावास-3 में नामांकन के लिए चयनित छात्रों की मेधा सूची जारी कर दी. इसमें नौ छात्रों को शामिल किया गया है. हॉस्टल में नामांकन के लिए अंतिम सूची 11 सितंबर निर्धारित की गयी है. इसके अलावा लालबाग परिसर स्थित महिला छात्रावास-3 में आवासन के लिए चयनित छात्राओं की मेधा सूची जारी की गयी. इसमें दो छात्राओं का नाम है. नामांकन की अंतिम तिथि 11 सितंबर है. यह अधिसूचना डीएसडब्ल्यू डॉ बिजेंद्र कुमार ने जारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है