लक्ष्मीपुर. प्रखंड क्षेत्र के लतेहरा गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमीन मापी करने गये सरकारी अमीन के साथ हाथापाई की और जमीन मापी करने से मना कर दिया. जानकारी के अनुसार, लोक अदालत में आये जमीन विवाद को निपटाने को लेकर सरकारी अमीन पुलिस बल के साथ आनंदपुर मौजा में जमीन मापी करने पहुंचे. इसी दौरान आनंदपुर गांव से समीप रहे लतेहरा गांव की महिला, पुरुष लाठी डंडा, तीर-धनुष, कुल्हाड़ी से लैस होकर आये और मापी करने से मना करते हुए सरकारी अमीन से सिक्कड़, नक्शा सहित अन्य सामान छीनकर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अगर नापी की गयी तो हमलोग तीर-धनुष से हमला कर देंगे. घटना को लेकर अमीन ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी. इधर, घटना की वीडियोग्राफी कर ली गयी. इसी आधार पर सीओ रविकांत ने मामला दर्ज कराते हुए तीन दर्जन से ऊपर लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें से नामजद आरोपी लालमोहन उर्फ मोती राय पिता मुशो राय, कैलाश राय पेसर चंदेसर राय, त्रिलोकी राय, धर्मेंद्र राय, पिता लालमोहन राय, अशोक राय पेसर चंद्रदेव राय शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है