अंतरजिला मवेशी चोर गिरोह का सदस्य होने की आशंका प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में मवेशी चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. हालांकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे. लोगों ने पकड़े गये चोर की जमकर पिटाई कर दी और उसे पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना था कि इस गांव की ओर पुलिस की गश्ती गाड़ी रात्रि में कभी आती ही नहीं है. इस बाबत पशुपालक चंदेश्वर पंडित ने गिरफ्तार चोर सरैया थाना क्षेत्र के तिलबिस्टा निवासी मो अशलम समेत तीन चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. मामले में कहा है कि वह अपने घर के बरामदे में सो रहा था. कुत्ता के भौंकने पर नींद खुली तो देखा कि उसके दरवाजे पर खूंटे से बंधे मवेशी गायब हैं. चोर-चोर का शोर मचाने लगा. ग्रामीणों के जुटने पर मवेशी खोजने निकला तो देखा कि तीन चोर मवेशी को ले जा रहे हैं. तब ग्रामीणों के सहयोग से एक चोर को पकड़ लिया गया, जबकि दो फरार हो गये. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार चोर ने अपने अन्य साथियों का नाम बताया है, जिसकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. चोर ने बताया कि एक साल के अंदर इस इलाके से दर्जनों मवेशियों की चोरी कर मुजफ्फरपुर, चकिया, मोतिहारी आदि जगहों में बेच चुका है. उसने यह भी स्वीकार किया कि उसके मवेशी चोर गिरोह में दर्जन भर लोग शामिल हैं, जो घटना को अंजाम देने के बाद एक पिकअप पर लोड कर ले जाते हैं और बेच देते हैं. शनिवार को गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है