मोहिउद्दीननर : विकास कार्यों में सहयोग व सहभागिता से निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति सुलभ होती है. विकास कार्यों को लेकर आमजन की आकांक्षाओं के अनुरूप व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है. प्राथमिकता के तौर पर विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों का निर्माण कराया गया है. साथ ही स्वास्थ्य व शिक्षा जैसे आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. यह बातें शुक्रवार को टांडा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सड़क शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही. इससे पूर्व रेलवे ढाला हनुमान मंदिर से पंचायत भवन टांड़ा तक जाने वाली करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क का विधायक ने शिलान्यास किया. यह सड़क करीब एक दशक से जर्जर थी. सड़क निर्माण कार्य पर प्राक्कलित राशि 112.914 लाख रुपये खर्च की जाएगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध शिक्षाविद् चंद्रशेखर प्रसाद प्रसाद सिंह ने की. इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी और निदान का भरोसा दिलाया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह गुल्लू, धर्मेंद्र साह, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार चौधरी,शिवानंद कुंवर, सच्चिदानंद कुंवर, प्रवक्ता संजीव कुमार राय,अशोक सिंह,जय शंकर सिंह,अर्जुन राय,रामाचारी राय,प्रमोद ठाकुर,विपिन सिंह,राजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी,मनोज सिंह,सुरेंद्र पटेल,सुनील राय,प्रभु दास,बैजू राय,अरविन्द सिंह,अभय कुमार,सुजीत सिंह,अनिल कुंवर, अंजनी कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह छोटू, रवीश कुमार सिंह, विधान पटेल,अरुण कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है