12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: Crime News: Cyber Fraud: इंटरनेट मीडिया के सोशल साइड पर प्रलोभन देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे साइबर बदमाश

अश्लील चैटिंग, रेटिंग लाइक्स और कमेंट, घर बैठे पैकिंग के नाम पर रुपये कमाने, मॉडलिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग में निवेश सहित अन्य तरीकों से लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाते हैं.

Samastipur News: Crime News: Cyber Fraud:जालसाज कुछ मोबाइल नंबरों पर कॉल भी करते हैं और लोगों को एकाउंट और एटीएम कार्ड बंद होने, इनाम या आफर का लालच देकर या लिंक शेयर कर बैंक का डिटेल ले लेते हैं और अपनी बातों में उलझाकर बैंक का ओटीपी भी प्राप्त कर लेते हैं. इसके बाद वह कुछ ही देर में रुपये भी गायब कर देते हैं. मोबाइल पर लाइव चैटिंग के जरिए लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है. जालसाजों के प्रलोभन में आकर लोग मेहनत की गाढ़ी कमाई मिनटों में गवां देते हैं .

समस्तीपुर: साइबर अपराधियों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है. हर सप्ताह औसतन दो या चार लोग किसी न किसी थाना क्षेत्र में आनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं. आनलाइन फ्राॅड करने वाले बदमाश इंटरनेट मीडिया के फेसबुक, वाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न सोशल साइट पर एक्टिव है, जो अश्लील चैटिंग, रेटिंग लाइक्स और कमेंट, घर बैठे पैकिंग के नाम पर रुपये कमाने, मॉडलिंग और ऑनलाइन मार्केटिंग में निवेश सहित अन्य तरीकों से लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाते हैं. जालसाज कुछ मोबाइल नंबरों पर कॉल भी करते हैं और लोगों को एकाउंट और एटीएम कार्ड बंद होने, इनाम या आफर का लालच देकर या लिंक शेयर कर बैंक का डिटेल ले लेते हैं और अपनी बातों में उलझाकर बैंक का ओटीपी भी प्राप्त कर लेते हैं. इसके बाद वह कुछ ही देर में रुपये भी गायब कर देते हैं. मोबाइल पर लाइव चैटिंग के जरिए लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है. जालसाजों के प्रलोभन में आकर लोग मेहनत की गाढ़ी कमाई मिनटों में गवां देते हैं . जिस रफ्तार से घटनाएं बढ़ रही है, उसकी तुलना में साइबर अपराधी हत्थे नहीं चढ़ रहे हैं.

Samastipur News: Crime News: Cyber Fraud: एटीएम ट्रेस करने में बैंक अकाउंट से 83 हजार रुपये उड़ाया

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जितवरिया गांव निवासी रामानंद प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार ने स्थानीय साइबर थाना में एक आवेदन देकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि उन्होंने यूको बैंक की शाखा में एटीएम के लिए आवेदन किया था. बैंक से स्वीकृति मिलने के बाद एटीएम उनके वर्तमान पता पर स्पीड पोस्ट कर दिया गया. उन्होंने मोबाइल के गूगल पर एटीएम काे ट्रैक किया तो मोबाइल स्क्रिन पर एक मोबाइल नंबर आया. उसपर कॉल किया तो दूसरी ओर से बताया गया कि वाट्सऐप नंबर पर कस्टमर सपोर्ट एजीएस एपीके लिंक शेयर किया गया है. लिंक टच करने के बाद एक एप्लीकेशन फार्म आया. उसमें मोबाइल नंबर, शिकायत दर्ज करने और बैंक अकाउंट से एक रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया था. उन्होंने मोबाइल नंबर और शिकायत दर्ज करते हुए एक रुपये ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद अलग अलग किस्तों में बैंक अकाउंट से 83 हजार रुपये गायब हो गया. साइबर थाना के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Samastipur News:Crime News: Cyber Fraud:एसजीएक्स की फेक साइट पर जालसाज के प्रलोभन में 2 लाख 9 हजार रुपये गंवाया

खानपुर थाना क्षेत्र के रेबड़ा पंचायत के सलेमपट्टी निवासी महताब आलम ने साइबर थाना में एक आवेदन देकर ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. बताया कि बीते फरवरी माह में फेसबुक पर एक महिला से पहचान बनाई. उसके साथ बातचीत का सिलसिला शुरु हो गया. कुछ दिनों बाद टेलीग्राम और वाट्सऐप भी बातचीत होने लगा. इस दौरान महिला ने एसजीएक्स की फेक साइट पर एक लिंक भेजकर ट्रेड करने के लिए प्रोत्साहित किया. उसने एसजीएक्स की फेक साइट पर अकाउंट भी क्रियट कर दिया. इस काम से शुरुआत में कुछ रुपये भी प्राप्त हुए. महिला ने विश्वास दिलाया कि सही जगह पर निवेश हो रहा है. बाद में उन्होंने महिला के कहने पर एसजीएक्स की फेक साइट पर 2 लाख 90 हजार रुपये निवेश कर दिया. जिसके बाद महिला ने अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर दिया. एसजीएक्स पर उनका अकाउंट लॉगिंग नहीं हो रहा है. साइबर थाना के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि फेसबुक व अन्य इंटरनेट मीडिया का प्रयोग करने के दौरान कोई रुपये मांगें तो आसानी से विश्वास न करें. ऑनलाइन कोई भी निवेश करने से पहले उसका सत्यापन जरूर कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें