15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News:Samastipur Collectorate: Animal Husbandry Department:जिले में पशुपालन एवं मत्स्य पालन की अपार संभावनाएं : डॉ. एन विजया लक्ष्मी

समाहरणालय सभाकक्ष में प्रधान सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग-सह-प्रभारी सचिव डॉ. एन विजया लक्ष्मी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गयी.

समस्तीपुर : समाहरणालय सभाकक्ष में प्रधान सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग-सह-प्रभारी सचिव डॉ. एन विजया लक्ष्मी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक के दौरान विभिन्न विभागों, विशेषकर कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र विभागों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई एवं कई दिशा निर्देश दिए गए. बैठक की शुरुआत के पहले प्रधान सचिव ने मत्स्य विभाग और कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें सम्मानित भी किया. उन्होंने मत्स्य विभाग के कुल 10 लाभार्थियों को चेक प्रदान कर सम्मानित किया तथा कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे मृदा स्वास्थ्य कार्ड के कई लाभार्थियों को स्वयं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया. बैठक में सर्वप्रथम कृषि विभाग की समीक्षा की गई, जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 100 प्रतिशत आच्छादन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. डीजल अनुदान एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कुछ लंबित मामले पाए गए, कृषि पदाधिकारी को लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का निर्देश दिया गया. पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वर्तमान उपलब्धि कम पायी गयी. जिससे प्रधान सचिव द्वारा पशुपालन अधिकारी को लक्ष्य शीघ्र पूरा करने निर्देश दिए गया, ताकि जिले को अतिरिक्त लक्ष्य दिए जा सके. इसी प्रकार प्रधान सचिव ने पाया कि जिले में लिंग-भेदित वीर्य की वर्तमान मांग काफी कम है, उन्होंने व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से जिले में इसकी मांग बढ़ाने के निर्देश दिए. गव्य विकास एवं मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए सचिव ने कहा कि जिले में पशुपालन एवं मत्स्य पालन की अपार संभावनाएं हैं और विभिन्न विभागों के समन्वय से इसे प्राप्त किया जा सकता है. इसी प्रकार बैठक के दौरान आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण विभाग, पंचायती राज एवं अन्य विभागों की भी समीक्षा की गयी. पंचायती राज विभाग की समीक्षा के क्रम में पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के लिए जिले के कुल 313 ग्राम पंचायतों में जमीन उपलब्ध करवा ली गई है, शेष 33 ग्राम पंचायत में भी जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध करवा ली जाएगी. इसी क्रम में प्रधान सचिव ने जिलाधिकारी को सुझाव दिया कि सुधा उत्पाद की बिक्री के लिए पंचायत सरकार भवन में कुछ स्थान उपलब्ध कराया जाये ताकि ग्रामीण लोग भी सुधा के उत्पादों को आसानी से प्राप्त कर सकें. बैठक के दौरान बताया गया कि सात निश्चय योजना-1 और सात निश्चय योजना-2 में समस्तीपुर वर्तमान में राज्य में प्रथम स्थान पर है. इसी प्रकार अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई जिस पर प्रधान सचिव ने कई दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की आगामी योजनाओं के बारे में भी अधिकारियों को जानकारी दी.जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में जिला पदाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह ,पुलिस अधीक्षक श्री विनय तिवारी, अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (आपदा),उप विकास आयुक्त एवं अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें