23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा गणिनाथ जयंती समारोह पर लगने वाले मेला को मिलेगा राजकीय दर्जा

प्रखंड की हसनपुर उत्तरी पंचायत स्थित बाबा गणिनाथ धाम सेवाश्रम पालवैया में बाबा गणिनाथ जयंती समारोह का उद्घाटन शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल और पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से किया

महनार. प्रखंड की हसनपुर उत्तरी पंचायत स्थित बाबा गणिनाथ धाम सेवाश्रम पालवैया में बाबा गणिनाथ जयंती समारोह का उद्घाटन शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल और पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वर्ष से मेले का सारा खर्च सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि इस स्थान के विकास के लिए पूरा प्रयास किया जायेगा. 12 करोड़ रुपये इस स्थान के विकास के लिए उपलब्ध कराये जायेंगे. इस स्थान को सर्किट से जोड़ने का कार्य किया जायेगा. इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. बाबा गणिनाथ एक सम्मानित संत थे. लोगों में उनके प्रति अटूट आस्था, इस बात को प्रमाणित भी करती है. भूमि सुधार मंत्री ने कहा कि बाबा गणिनाथ में लोगों की अटूट आस्था है. यहां बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. सौभाग्यशाली हूं कि यहां आने का अवसर मिला. मेले को राजकीय दर्जा देने की घोषणा करते हुए कहा कि अगले मेले से पूर्व इसे राजकीय दर्जा मिल जाएगा. पंचायती राज मंत्री ने कहा कि कानू, हलुआई समाज की आर्थिक और सामाजिक रूप से दशा बहुत ही दयनीय है. जरूरत इस समाज को आगे लाने की है. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान पार्षद राधाचरण साह सेठ जी ने की एवं संचालन रामानंद गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, विधायक पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक बिना सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष आशुतोष कुमार दीपू, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह कुशवाहा, जिलापार्षद मनींद्र नाथ सिंह, नगर परिषद महनार के सभापती रमेश कुमार राय, मुजफ्फरपुर नगर निगम की डिप्टी मेयर डॉ मोनालिशा, डॉ ज्योति, जय सिंह राठौर, दिलीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक सतीश कुमार राय, जवाहर साह, मिथिलेश कुमार गुप्ता उर्फ भोला, प्रेमलता गुप्ता, जसवीर कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महनार के एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, एसडीओ नीरज कुमार बीडीओ मुकेश कुमार आदि सहित विभिन्न पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. वहीं हसनपुर गुर्दा स्थित प्राचीन बाबा गणिनाथ जयंती सह मेला का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री हरि साहनी ने किया. इस दौरान मेला के संरक्षक जय सिंह राठौड़, धीरेन्द्रनाथ सिंह, उपेंद्र सिंह आजाद, केएन सिंह सहित भाड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें