20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में 40 से अधिक बीमार, एक की मौत

पुलिस लाइन में चल रहे उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ में शुक्रवार को भी 40 से ज्यादा अभ्यर्थी बेहोश होकर गिर गये. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बाद में एक अभ्यर्थी की मौत इलाज के दौरान धनबाद में हो गयी.

गिरिडीह. न्यू पुलिस लाइन में चल रहे उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ में शुक्रवार को भी 40 से ज्यादा अभ्यर्थी बेहोश होकर गिर गये. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायलों में बिहार और यूपी के अधिक अभ्यर्थी शामिल हैं. बता दें कि उत्पाद सिपाही की भर्ती के लिए न्यू पुलिस लाइन के पास दौड़ हो रही है. प्रत्येक दिन लगभग तीन हजार से ज्यादा अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हो रहे हैं. शुक्रवार को दौड़ में शामिल होने आये गोड्डा जिला के केरवार गांव निवासी सुमित कुमार पिता गोरेलाल यादव, बलियापुर का का रहने वाला बासुकीनाथ पाल व आरा बिहार का धनजी सिंह गिरिडीह पुलिस लाइन में अचानक बेहोश हो गया. इससे वहां मौजूद अधिकारियों व अन्य प्रतिभागियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और सुमित को प्राथमिक उपचार देने के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया. बाद में तीनों को धनबाद रेफर कर दिया. इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच धनबाद में सुमित की मौत हो गयी. मालूम रहे कि गिरिडीह में प्रतिदिन तीन हजार से ज्यादा अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. गिरिडीह जिले में कुल 40 हजार अभ्यर्थियों दौड़ में शामिल होंगे. इस दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिदिन अभ्यर्थी अचेत होकर गिर रहे हैं.

इलाज की व्यवस्था की जा रही है दुरुस्त :

सिविल सर्जन : सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि अचानक घायल युवकों को अस्पताल में लाने से थोड़ी सी परेशानी हुई है. लेकिन, इलाज को दुरुस्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है. बताया कि ऊपर के तल्ले में इलाज की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन अब उसे नीचे बरामदे में शिफ्ट किया गया है. बरामदे में ही इलाजरत युवकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.

मुख्यमंत्री ने भी किया ट्वीट, प्रशासन ने लिया संज्ञान :

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट किया है. ट्वीट के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन भी हरकत में आ गयी है. गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मुख्यमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि मामले को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लिया गया है. सिविल सर्जन के द्वारा आइसीयू सदर अस्पताल गिरिडीह में भर्ती कराकर इलाज किया गया. स्थिति गंभीर होने के कारण उसे धनबाद रेफर किया जा रहा है.

बॉक्स-गिरिडीह सदर अस्पताल का वार्ड हुआ फूल, बरामदे में लगाया गया बेडउत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में प्रतिदिन तीन हजार से ज्यादा अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. गिरिडीह जिले में कुल 40 हजार अभ्यर्थियों दौड़ में शामिल होंगे. इस दौड़ में भाग लेने के बाद प्रतिदिन अभ्यर्थी अचेत होकर गिर रहे हैं. स्थिति यह है कि ऐसे मरीजों के साथ-साथ जिले में डायरिया, टायफड आदि रोग से पीड़ित लोगों की भी काफी संख्या में अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. इसके कारण गिरिडीह सदर अस्पताल का वार्ड फुल हो गया है. अब जितने भी मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, उन्हें बरामदे पर ही अतिरिक्त बेड लगाकर उनका इलाज कराया जा रहा है. कई लोगों को बेहतर इलाज भी नहीं मिल पा रहा है.

एक अभ्यर्थी गंभीर, धनबाद रेफरउत्पाद सिपाही दौड़ में शामिल होने आये गोड्डा जिला के केरवार गावं निवासी सुमित कुमार पिता गोरेलाल यादव गिरिडीह पुलिस लाइन में अचानक बेहोश हो गया. इससे वहां मौजूद अधिकारियों व अन्य प्रतिभागियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और सुमित को प्राथमिक उपचार देने के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.

इलाज की व्यवस्था की जा रही है दुरुस्त : सिविल सर्जन : सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि अचानक घायल युवकों को अस्पताल में लाने से थोड़ी सी परेशानी हुई है. लेकिन, इलाज को दुरुस्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है. बताया कि ऊपर के तल्ले में इलाज की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन अब उसे नीचे बरामदे में शिफ्ट किया गया है. बरामदे में ही इलाजरत युवकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें