सरिया.
बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर सरिया अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी आलोक त्रिगुणाइत द्वारा जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र में साइन करने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो एवं विरोध करने पर साइन नहीं करने से संबंधित वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था. इसकी जानकारी बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को उपायुक्त को दी. उपायुक्त ने तत्काल एक्शन लेते हुए वायरल वीडियो में रिश्वत लेने के मामले की जांच का जिम्मा भूमि सुधार उपसमाहर्ता सरिया को सौंपा. वहीं इसे लेकर भूमि सुधार उपसमाहर्ता सरिया ने पत्र जारी करते हुए संबंधित राजस्व कर्मचारी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. इस बीच उपायुक्त ने राजस्व कर्मचारी आलोक त्रिगुणाइत को सरिया अंचल कार्यालय से गावां अंचल कार्यालय में ट्रांसफर कर दिया है. जबकि गांवा अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी परमेश्वर उरांव को सरिया अंचल कार्यालय में योगदान देने का निर्देश भी जारी किया गया है. इस संबंध में त्वरित कार्रवाई किए जाने के बाद सरियावासियों में खुशी देखी जा रही है. चूंकि उक्त राजस्व कर्मचारी पर पूर्व में भी कई बार गंभीर आरोप लगा चुके थे, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की ठोस पहल नहीं होने से उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है