22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र प्रदेश के मदरसा में किशोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

मदरसा के मौलाना ने करंट से मौत होने की सूचना फोन से परिजनों को दी

महागामा थाना क्षेत्र के लौंगाय निवासी मोहम्मद जाकिर के पुत्र मोहम्मद रेहान (14 वर्ष) की मौत संदिग्ध परिस्थिति में आंध्र प्रदेश के एक मदरसा में हो गयी. घटना के संबंध में मृतक किशोर के पिता मोहम्मद जाकिर ने बताया कि उनका बेटा आंध्र प्रदेश के कोना सीमा जिला अंतर्गत दारुल उलूम इकरामिया मदरसा में दो साल से पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान 27 अगस्त को मदरसा के मौलाना द्वारा करंट से उनके बेटे की मौत होने की सूचना फोन पर दी गयी. इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिजनों ने बताया कि आंध्र प्रदेश में महागामा थाना क्षेत्र के शुक्लचक गांव निवासी मोहम्मद रुस्तम व जियाउद्दीन द्वारा मदरसा संचालित किया जाता है. जहां 15 से 20 बच्चे पढ़ते है. मौत के बाद एंबुलेंस से शव को गांव पहुंचाने की बात मदरसा के मौलाना द्वारा किये जाने के बावजूद तीन दिनों तक शव को गांव नहीं पहुंचाया गया, जिससे परिजन परेशान रहे. बाद में मामले की जानकारी महागामा थाना व मंत्री दीपिका पांडे सिंह को देकर शव लौंगाय मंगवाने की मांग करने के बाद मंत्री श्रीमती पांडेय के प्रयास से देर शाम मृतक किशोर का शव एंबुलेंस के माध्यम से लौंगाय गांव पहुंचा. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक किशोर के पीठ व गले में चोट का निशान है. लोगों ने किशोर के साथ किसी बड़ी घटना होने का अंदेशा जताया है. वहीं देर शाम शव गांव पहुंचने के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें