23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो में 328, जेएनएसी में जमा हुए 196 आवेदन

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मानगो नगर निगम की ओर से आदिवासी स्कूल उलीडीह और जमशेदपुर अक्षेस ने दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन जेल चौक में शिविर लगाया.

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम वरीय संवाददाता जमशेदपुर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मानगो नगर निगम की ओर से आदिवासी स्कूल उलीडीह और जमशेदपुर अक्षेस ने दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन जेल चौक में शिविर लगाया. लाभुकों ने यहां आवेदन जमा किये. मानगो नगर निगम के शिविर में सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के शिविर में विशेष पदाधिकारी प्रमोद उरांव, नगर मिशन प्रबंधक विद्या कुमारी, सीओ संपूर्ण माधुरी किरण, सीआरपी संटू कुमारी, यशोदा देवी आदि मौजूद थीं. साकची दीनदयाल सामुदायिक भवन में कुल 196 आवेदन जमा हुए. जिसमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 69, फूलो- झानो आशीर्वाद योजना के 32, प्रधानमंत्री आवास योजना तीन, ट्रेड लाइसेंस पांच, पीएम स्वनिधि 40, एमएसवाइ 45 और जन्म-मृत्यु के दो आवेदन शामिल थे. जबकि मानगो नगर निगम में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 196, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए दो, पेंशन योजना के लिए 86, राशन कार्ड 10, श्रमिक योजना के तहत 15, विद्युत से संबंधित चार, शिक्षा विभाग 15 सहित कुल 328 लोगों ने आवेदन जमा किये. दोनों नगर निकायों में सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं, आयुष्मान कार्ड, ट्रेड लाइसेंस, जन्म-मृत्यु, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, डे एनयूएलएम आदि के स्टॉल लगाये गये थे. ग्वाला बस्ती, सामुदायिक भवन, टेल्को में आज लगेगा शिविर जेएनएसी अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि 31 अगस्त शनिवार को ग्वाला बस्ती, सामुदायिक भवन, टेल्को में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाया जा रहा है. कैंप में आवेदन जमा कर सकते हैं. दो सितंबर को वार्ड नंबर 8 एमओ एकेडमी, ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो में शिविर लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें