बांका जिला के चांदन थाना में दर्ज अपहरण कांड मामले में बांका पुलिस और हबीबपुर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर अपहृता को हबीबपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने बताया कि बरामद अपहृता को लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद उसे बांका पुलिस को सौंप दिया गया. जिसे पुलिस लेकर बांका चली गयी. खरीक में भैंस को मारने पर हाथ तोड़ा खरीक थाना क्षेत्र के गोड़िया दातपुर गांव में मवेशी द्वारा खेत में फसल चरने पर उसे लाठी मार कर भगाने पर किसान पर लाठी से हमला कर दिया. गुरुवार को हुई घटना के बाद घायल किसान को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से शुक्रवार को उसे डिस्चार्ज किया गया. घायल किसान ने बताया कि विरोधियों ने लाठी से वार कर उनका हाथ तोड़ दिया है. मामले में बरारी पुलिस ने घायल का फर्द बयान दर्ज किया है. सौतेले पिता, मां व बहन के विरुद्ध नालिसीवाद कराया दर्ज संपत्ति के विवाद को लेकर पत्नी व बच्चों का अपहरण किये जाने के मामले में लेहरी टोला के रहने वाले राहुल झुनझुनवाला ने सौतेले पिता, मां व बहन के विरुद्ध नालिसीवाद दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने विगत 6 अगस्त को उनकी पत्नी और साढ़े पांच साल के बेटे का अपहरण कर उन्हें सूरत में रखने का आरोप लगाया है. आरोपितों द्वारा लगातार धमकी दिये जाने की भी शिकायत की है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद वह मामले की शिकायत लेकर तातारपुर थाना गये थे. जहां किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उनहोंने एसएसपी से मिल कर इस संंबंध में आवेदन दिया. एसएसपी की ओर से मामले में तातारपुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद मामले में थाना में केस दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद उन्होंने कोर्ट का शरण लिया. और कोर्ट में वाद दायर कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है