ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद ठगवा चौक के समीप शुक्रवार की सुबह एक स्काॅर्पियो को पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों को लोगों की भीड़ दो बदमाश को पकड़कर वैनी पुलिस के हवाले कर दिया. अन्य बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. स्काॅर्पियो पर चालक के अलावे एक महिला एवं एक पुरुष सवार थे. लोगों ने बंगरा थाना के 112 नंबर की पुलिस को बुलाकर स्काॅर्पियो को सुपुर्द कर दिया. इस मामले में बंगरा थाना पर मौजूद स्काॅर्पियो सवार महिला ने पूछे जाने पर अपना नाम ममता देवी बताया. घटना के बारे में उसने बताया कि घटना के वक्त वह अपने ससुराल मालपुर अगरैल (सकरा) मुजफ्फरपुर से अपने पति राजीव रंजन उर्फ राकेश के साथ स्काॅर्पियो में सवार हो अपने मायके पातेपुर जा रही थी. इसी बीच ताजपुर पूसा पथ में वैनी के आसपास से तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन के करीब बदमाश गाड़ी छीनने एवं अपहरण करने के उद्देश्य से पीछा करने लगे. पीछा करते हुए रहीमाबाद ठगवा चौक से पहले घेर लिया. इतने में चौक एवं आसपास से लोगों की भीड़ जुटते ही बाइक सवार बदमाश भागने लगे, जिसमें से दो को लोगों ने पकड़कर मौके पर पहुंची वैनी पुलिस के हवाले कर दिया. महिला ने बताया भीड़ के लोगों ने उसकी जान बचाई. भगदड़ में उसके पति राजीव रंजन गाड़ी से उतरकर कहीं चले गए हैं. इस मामले में पूछे जाने पर बंगरा की प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है