23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराया होगा औरों से कम, सुरक्षा होगी ज्यादा

कमिश्नरेट में शुरू हुई ‘यात्री साथी’ परिसेवा, कार, बाइक और ऑटो से भी यात्रियों को दी जायेगी परिसेवा

आसनसोल. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में राज्य सरकार की ‘यात्री साथी’ परिसेवा ट्रायल बेसिस पर शुरू हो गयी है. जिसके तहत यात्रियों को कम किराया में ज्यादा सुरक्षा के साथ उन्हें उनके निर्धारित जगह पर पहुंचाया जा रहा है. कमिश्नरेट में इस परिसेवा की देखरेख ट्रैफिक विभाग कर रहा है. पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि इस परिसेवा से यात्रियों को किराया कम लग रहा है और कैब चालकों को उनका सही किराया मिल रहा है. निजी कंपनियां यह परिसेवा देने के लिए 30 प्रतिशत तक कमीशन लेती हैं, यह ग्राहक और कैब चालक दोनों से ही वसूला जाता है. ‘यात्री साथी’ में कोई कमीशन नहीं लिया जाता है. ग्राहक, यूनियन, वाहन चालक सभी के साथ बातचीत करने के बाद जो किराया निर्धारित किया गया है, बस वही किराया ग्राहक कैब चालक को देते हैं. आसनसोल और दुर्गापुर रेलवे स्टेशन के अलावा अंडाल एयरपोर्ट के बाहर ‘यात्री साथी’ का काउंटर लगा हुआ है. यहां सिविक वॉलेंटियर तैनात होते हैं, यात्रियों की ओर से उन्हें बताने पर वे वाहन मुहैया करा देंगे. यात्री साथी में कार, ऑटो और बाइक तीनों की परिसेवा मुहैया करायी जा रही है. अगस्त माह में ही इसे शुरू किया गया है और यह काफी लोकप्रिय हो गयी है. भारी संख्या में यात्री प्रतिदिन इस परिसेवा का लाभ ले रहे हैं. इसमें किराया कम और सुरक्षा ज्यादा है. चालक का पूरा डेटा पुलिस के पास होता है. वाहन भी पुलिस की निगरानी में होते हैं. इसलिए यात्री और चालक दोनों की सुरक्षा मजबूत रहती है. गौरतलब है यात्री परिसेवा को लेकर राज्य सरकार ने यात्री साथी की शुरुआत की है. यह परिसेवा फिलहाल कोलकाता, हावड़ा, विधाननगर, सिलीगुड़ी और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में शुरू हुई है. इसके तहत यात्रियों को सही किराये के साथ सुरक्षित उनकी मंजिल तक पहुंचाने की निगरानी पुलिस कर रही है. पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीवीजी सतीश ने बताया कि यहां 107 टैक्सी, 335 ऑटो और 375 बाइक इस परिसेवा में रजिस्टर्ड हुए हैं. यात्री साथी ऐप डाउनलोड करके यात्री इस परिसेवा का लाभ ले सकते हैं और चालक भी इस ऐप के जरिये ही अपना वाहन रजिस्टर्ड करवा सकते हैं. उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी बुक, आधार कार्ड आदि कागजात ऐप पर ही अपलोड करना पड़ेगा. आसनसोल, दुर्गापुर रेलवे स्टेशन और अंडाल एयरपोर्ट के बाहर काउंटर पर जाकर गाड़ी ली जा सकती है. अन्य जगहों पर ऐप के जरिये गाड़ी बुकिंग की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें