कोलकाता. आरजी कर मामले को लेकर शुक्रवार को कोलकाता नगर निगम में वामो, कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. इसे लेकर मेयर फिरहाद हकीम ने विशेष कर राज्य के मुख्य विरोधी दल भाजपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि गुजरात में दुष्कर्मियों को जेल से छूटने पर माला पहनाकर बधाई दी जा रही है और बंगाल में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता न्याय की मांग कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आप किससे न्याय चाहते हैं. सीबीआइ जांच कर रही है. हमें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर भरोसा है. उन्होंने गुजरात सरकार को बेईमान बताया है. उन्होंने कहा कि गुजरात में जो हुआ है, उससे समाज में अपराधियों को बढ़ावा मिलता है. हम खुद न्याय चाहते हैं. फिरहाद ने आगे कहा कि अगले मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो बिल पेश करेंगी, अगर दम है, तो भाजपा इस बिल का समर्थन करें. ताकि, आरजी कर जैसी घटनाएं भविष्य में न हों. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि सीबीआइ को इसे शारदा या नारद जांच की तरह नहीं बनाना चाहिये. जांच सही तरीके से हो ताकि दुष्कर्मी बाहर न घूम सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है