14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : गुलबी घाट नगर निगम तय रेट पर बचेगा लकड़ी, नाई व पुरोहित भी रहेंगे उपलब्ध

बनारस के तर्ज पर अब पटना नगर निगम गुलबी घाट पर खुद निर्धारित दर पर लकड़ी बेचेगा. इसके लिए वन विभाग से वह समझौता करेगा. वहां नगर निगम की तरफ से नाई और पुरोहित भी उपलब्ध रहेंगे, जो तय दर पर अंत्येष्टि करवाने में सहयोग देंगे.

संवाददाता, पटना : बनारस के तर्ज पर गुलबी घाट की व्यवस्था होगी. वहां पटना नगर निगम खुद निर्धारित दर पर लकड़ी बेचेगा. इसके लिए वन विभाग से वह समझौता करेगा. घाट पर नगर निगम की इ-कार्ट भी रहेगी, जो लकड़ी की आपूर्ति करेगी. इसके साथ वहां नगर निगम की तरफ से नाई और पुरोहित भी उपलब्ध रहेंगे, जो निर्धारित दर पर अंत्येष्टि करवाने में सहयोग देंगे. यह नयी व्यवस्था पटना नगर निगम ने सहारा द्वारा घाट की व्यवस्था का कार्य छोड़ने के बाद की है.यह जानकारी शुक्रवार को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की 11वीं साधारण बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने दी. बैठक में 50 से अधिक एजेंडों पर चर्चा की गयी और उनमें से अधिकतर को पारित कर दिया गया. बैठक में मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी कुमारी और सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ आशीष सिन्हा, इंद्रदीप चंद्रवंशी, मुन्ना जायसवाल आदि शामिल थे.

कल से शुरू होगा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान, गंदगी फैलाने वालों को पहनायी जायेगी माला

पटना नगर निगम रविवार से स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी के लिए विशेष अभियान शुरू करेगा. इसके अंतर्गत हर वार्ड में 50-50 माला तैयार की जायेगी और गंदगी फैलाने वालों को यह पहनायी जायेगी. दिसंबर तक यह अभियान चलेगा और इसके अंतर्गत शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कर स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में बेहतर रैंक हासिल करना लक्ष्य होगा.

शौचालय निर्माण में देरी के लिए तीन अभियंता को शो-कॉज

पटना नगर निगम हाइकोर्ट, पटना जू के गेट नंबर एक और एयरपोर्ट रोड पर एलजेपी कार्यालय के पास शौचालय बनवा रहा है. इसके निर्माण में देरी के लिए मुख्य अभियंता के साथ-साथ संबंधित कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता को भी शो-कॉज किया गया है. साथ ही पटना नगर निगम के शौचालयों की सफाई और रखरखाव का जिम्मा अन्य एजेंसियों से लेकर महिलाओं की स्वयं सहायता समूह स्वच्छांगिनी को देने का निर्णय लिया गया है.

विश्वकर्मा पूजा पर होगा तीन वर्कशॉप का शुभारंभ

मिशन विश्वकर्मा के अंतर्गत विश्वकर्मा पूजा पर पटना नगर निगम के तीन नवनिर्मित वर्कशॉप का शुभारंभ किया जायेगा. इनमें पहला पटना जंक्शन पर मल्टीलेवल पार्किंग के पास बनेगा, जहां पाटलिपुत्रा और नूतन राजधानी अंचल की सफाई गाड़ियों का रखरखाव और मरम्मत होगी. कंकड़बाग यार्ड में बने वर्कशॉप में कंकड़बाग व बांकीपुर अंचल और अजीमाबाद अंचल में बने वर्कशॉप में अजीमाबाद व पटना सिटी अंचल के वाहनों की मरम्मत होगी.

पीआरडीए की संपत्ति पर अब पहला अधिकार होगा नगर निगम का

पीआरडीए की संपत्ति पर अब पहला अधिकार नगर निगम का होगा. पीआरडीए से लीज पर ली गयी संपत्ति, यथा फ्लैट, क्वार्टर, दुकान को यदि कोई व्यक्ति या उसका उत्तराधिकारी बेचना चाहता है, तो उसे सबसे पहले पटना नगर निगम को इसके लिए आमंत्रित करना होगा. नगर निगम निर्धारित दर पर इसे संबंधित व्यक्ति या उसके उत्तराधिकारी से खरीद लेगा.

नगर निगम तीन जगहों पर खोलेगा डिस्पेंसरी

तीन जगहों पाटलिपुत्रा, बांकीपुर और पटना सिटी अंचल में पटना नगर निगम डिस्पेंसरी खोलेगा. इसमें नगर निगम के कर्मियों को इलाज की सुविधा मिलेगी. बाहरी लोग भी इलाज करवा सकेंगे.

दीघा और बांकीपुर में बनेगी गौशाला

दीधा और बांकीपुर में नगर निगम की गौशाला बनेगी. यहां पशु चिकित्सक भी रहेंगे, जिससे आसपास के लोग भी अपने पशुओं का इलाज करवा सकेंगे.

180 घाटों पर छठ की तैयारी शुरू

180 घाटों पर छठ की तैयारी शुरू होगी. इनमें 101 गंगाघाट हैं, जबकि 79 पार्कों और तालाबों पर बने छठ घाट हैं. इसके लिए पटना नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है और इसके लिए लगभग 13 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. 15 से 20 सितंबर तक एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा और उसके बाद काम शुरू हो जायेगा. सभी छठ घाटों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जायेगा. स्वच्छता का दीपक भी जलाया जायेगा. साथ ही सभी 75 वार्डों में कचरा प्वाइंट पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जायेगा. छठ पूजा को जीरो वेस्ट इवेंट के रुप में भी मनाया जायेगा.

स्वैपिंग बैटरी के इस्तेमाल को मिली मंजूरी

स्वैपिंग बैटरी के इस्तेमाल को भी मंजूरी दी गयी है. इसके अंतर्गत बैटरी अनचार्ज होने के बाद उसे चार्ज बैटरी से तुरंत बदला जायेगा. इसमें जीपीएस भी लगा रहेगा, जिससे इसे लेकर कोई भाग नहीं सकेगा.

निगम कर्मियों के आवास भत्ता में चार फीसदी की वृद्धि

नगर निगम कर्मियों के आवास भत्ते में चार फीसदी की वृद्धि की गयी है. इसे 16 फीसदी से बढ़ा कर 20 फीसदी किया गया है.

पांच सितंबर से शुरू होगा पौधारोपण अभियान

पांच सितंबर से सभी 75 वार्डों में एक एक लाख रुपये खर्च कर होने वाला पौधारोपण का अभियान शुरू हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें