= झारखंड के युवक की बाखरपुर थानाक्षेत्र में डूबने से मौत
= जिंस के पेंट-शर्ट पहने होने के कारण भारी हो गया शरीर और बाहर नहीं निकल पायाप्रतिनिधि, पीरपैंती
मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बदतल्ला तेतरिया निवासी मो इम्तियाज अंसारी के पुत्र मो जावेद (24) शुक्रवार को बाखरपुर थानाक्षेत्र के बाबूपुर के पास अपने साथी को डूबने से बचाने के क्रम में खुद डूब गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. वह अपने दो साथियों के साथ बाबूपुर-बाखरपुर सड़क के पास बाढ़ के पानी में स्नान करने गया था. उसके दो साथी पहले से स्नान कर रहे थे. इस बीच उसका एक साथी गहरे पानी में डूबने लगा. जावेद उस समय अपने जींस के पैंट व शर्ट पहने किनारे पर खड़ा था. साथी को डूबते देख उसी ड्रेस में वह पानी में कूद पड़ा. इसी क्रम में उसने अपने साथियों को तो बचा लिया लेकिन कपड़ों के भींगने से भारी हो जाने के कारण व साथी को निकालने के दौरान थक गया व गहरे पानी में डूब गया. जानकारी मिलते ही बाखरपुर थाना पुलिस भी वहां पहुंची. स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो गई थी. परिजनों को जानकारी मिलने पर वे सभी घटनास्थल पहुंचे व शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर शव को साथ ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है