22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर देख रही बच्ची छत से कैसे गिरी? सिर में टांके लगे

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर देख रही बच्ची अचानक छत से गिर गयी. रेलिंग टूटने से यह हादसा हुआ है.

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शुक्रवार को वैशाली के महनार प्रखंड में तय कार्यक्रम के तहत पहुंचे थे. इस दौरान लावापुर नारायण स्थित हीरानंद भगत उच्च विद्यालय के समीप एक हादसा हो गया. एक छत की रेलिंग टूट कर गिरने से एक बच्ची जख्मी हो गयी. सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर लैंड कर रहा था और उसे देखने के लिए एक घर की छत पर कई लोग बैठे हुए थे. इस दौरान छत की रेलिंग टूट गयी और बच्ची नीचे गिरकर जख्मी हो गयी. बच्ची को सिर में काफी जख्म आया है और कई टांके लगे हैं.

छत की रेलिंग टूटी, नीचे गिरी बच्ची

महनार प्रखंड के लावापुर नारायण स्थित हीरानंद भगत उच्च विद्यालय के समीप शुक्रवार को एक छत की रेलिंग टूट कर गिरने से एक बच्ची जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए महनार सीएचसी में जख्मी कराया गया है. शुक्रवार को महनार प्रखंड के हसनपुर उत्तरी पंचायत स्थित बाबा गणिनाथ धाम सेवाश्रम पलवैया में बाबा गणिनाथ जयंती समारोह के उद्घाटन के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री हेलीकॉप्टर से महनार पहुंचे थे. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हीरानंद भगत उच्च विद्यालय परिसर में हेलिपैड का निर्माण कराया गया था. हेलीकॉप्टर देखने के लिए विद्यालय के बगल में स्थित एक घर की छत पर कई लोग बैठे हुए थे. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान ही अचानक छत की रेलिंग टूट गयी.

ALSO READ: बिहार की नदियों पर 4 नए बराज बनेंगे, सुपौल-सीतामढ़ी समेत किन जिलों में बनाने की है तैयारी? जानिए…

एसडीओ ने क्या बतायी वजह?

इस घटना में लावापुर नारायण पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी जितेंद्र राय की 13 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी छत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बच्ची को इलाज के लिए महनार सीएचसी में भर्ती कराया गया. उसके सिर में टांका लगाया गया है. इस संबंध में एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि हेलिपैड की सुरक्षा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की गयी थी. कुछ लोग घरों की छत पर बैठे थे. उन्हें बार-बार हटाया जा रहा था. इसी दौरान एक छत की रेलिंग टूट गयी थी.

नवनिर्मित विश्राम गृह का उद्घाटन करने आए थे सम्राट चौधरी

महनार प्रखंड की हसनपुर उत्तरी पंचायत स्थित बाबा गणिनाथ सेवाश्रम पलवैया स्थित पर्यटन विभाग बिहार सरकार की ओर से नवनिर्मित विश्राम गृह का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल, पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता एवं पूर्व मंत्री विधायक प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें