20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितंबर का महीना होने वाला है शानदार, ये Electric Car करेंगी बड़ा धमाल

MG Windsor EV भारत में 11 सितंबर को लॉन्च हो सकती है. ZS EV और कॉमेट EV जैसी Electric Car की सफलता के बाद JSW MG मोटर भारत के लिए अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

अगर आप Electric Car खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस फेस्टिवल सीजन में कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली है जो आपको जरूर पसंद आएंगी. इनमें से कई इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों ने पहले से सितंबर के महीने में अपनी कारों की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है वहीं कुछ कंपनियों की कारों इस सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है.

MG Windsor EV

Mg Windsor Ev Left Side View5 1
Mg windsor ev

MG Windsor EV भारत में 11 सितंबर को लॉन्च हो सकती है. ZS EV और कॉमेट EV की सफलता के बाद JSW MG मोटर भारत के लिए अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. विंडसर EV की बुकिंग कथित तौर पर अगले महीने के दूसरे हफ़्ते में लॉन्च से पहले चुनिंदा डीलरशिप पर अनौपचारिक रूप से शुरू हो गई है. विंडसर EV चीन में बनी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर वूलिंग क्लाउड EV पर आधारित है.

MG मोटर ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि विंडसर EV को इस सेगमेंट में सबसे बड़ी स्क्रीन के साथ पेश किया जाएगा. कार निर्माता ने 15.6 इंच के विशाल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को टीज किया है. कार निर्माता ने यह भी पुष्टि की है कि ईवी में लाउंज जैसा अनुभव देने के लिए 135 डिग्री रिक्लाइनिंग फंक्शन वाली रियर सीटें होंगी. इन दोनों के अलावा, इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई अन्य फीचर्स होने की उम्मीद है. इसे 50.6 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है जो एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज को लगभग 460 किलोमीटर तक बढ़ा सकता है.

Mercedes Maybach EQS

2024 Mercedes Maybach Eqs680 Suv
Mercedes Maybach EQS

Mercedes Maybach EQS 5 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी. ये एक अल्ट्रा लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है. मेबैक EQS, EQA के बाद इस साल कार निर्माता द्वारा लॉन्च की जाने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी. यह जर्मन कार निर्माता की भारत में लाइनअप की सबसे महंगी EV भी होगी.

EQS SUV पर आधारित, यह अन्य सुविधाओं के अलावा एक विशेष डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर थीम और मेबैक बैजिंग के साथ आती है. मर्सिडीज़ भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के ज़रिए मेबैक EV को लाएगी. लगभग 600 किलोमीटर की रेंज के साथ, मेबैक EQS इलेक्ट्रिक SUV 649 bhp की पावर और 950 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने का वादा करती है. यह सिर्फ़ 4.4 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति इलेक्ट्रॉनिक रूप से 210 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित है.

BYD e6 Facelift

Byd E6 Indonesia Auto Show 1721287985787 1721287995527
BYD e6 Facelift

चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता BYD अपने पहले इलेक्ट्रिक MPV e6 को इसके नवीनतम फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. e6 इलेक्ट्रिक MPV को हाल ही में M6 के रूप में वैश्विक बाजार के लिए अनावरण किया गया था. e6 तीन साल पहले भारत में EV निर्माता द्वारा लॉन्च की गई पहली इलेक्ट्रिक कार थी. BYD ने अगले महीने इसके संभावित परिचय से पहले आगामी EV का एक टीज़र साझा किया है.

नई e6 इलेक्ट्रिक MPV को 55.4 kWh और 71.8 kWh यूनिट सहित दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है. ये बैटरी एक बार चार्ज करने पर 420 किलोमीटर से 530 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती हैं. यह 201 bhp की पावर और 310 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें