14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Redmi 14C: सस्ते दाम पर आया प्रीमियम लुक वाला शाओमी का यह स्मार्टफोन

Redmi 14C Price: स्मार्टफोन में HD+ रेजॉल्यूशन के साथ 6.88-इंच IPS डिस्प्ले मिलता है. डिवाइस का रिफ्रेश रेट 120Hz है, जबकि पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है. यह फोन मिडनाइट ब्लैक, सेज ग्रीन, ड्रीमी पर्पल और स्टारी ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है.

Redmi 14C Launch Review: शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G81 अल्ट्रा SoC के साथ शानदार 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. डिवाइस ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है.

120Hz का रिफ्रेश रेट

Redmi 14C स्मार्टफोन में HD+ रेजॉल्यूशन के साथ 6.88-इंच IPS डिस्प्ले मिलता है. डिवाइस का रिफ्रेश रेट 120Hz है, जबकि पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है. डिवाइस का फ्रंट कैमरा 13MP का है और इसे वॉटर ड्रॉप नॉच में जगह दी गई है.

Xiaomi Redmi 14C Price
Xiaomi redmi 14c price

Helio G81 Ultra SoC वाला पहला डिवाइस

रेडमी का यह हैंडसेट Helio G81 Ultra SoC पानेवाला पहला डिवाइस है. CPU कॉन्फिगरेशन Cortex-A75 और Cortex-A55 है, जो 2.0GHz तक क्लॉक किये गए हैं. इसमें Mali-G52 MC2 GPU मौजूद है. डिवाइस पर दी गई RAM 4/6/8GB है जबकि स्टोरेज 128/256GB है. माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर इसकी मेमोरी बढ़ायी जा सकती है.

Xiaomi Redmi 14C Top Specs
Redmi 14c top specifications / x

सर्कुलर कैमरा आइलैंड देता है प्रीमियम लुक

Redmi 14C के रियर कैमरे की बात करें, तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और साथ में असिस्टिव लेंस भी दिया गया है. एलईडी फ्लैश सर्कुलर कैमरा आइलैंड पर मौजूद है. डिवाइस में 5160 mAh की बैटरी दी गई है, जबकि इसकी चार्जिंग स्पीड 18W है. डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और इसमें हेडफोन जैक भी है.

कीमत और उपलब्धता

रेडमी 14सी डिवाइस दो वेरिएंट्स में आया है-  4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज. यह फोन मिडनाइट ब्लैक, सेज ग्रीन, ड्रीमी पर्पल और स्टारी ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. चेक रिपब्लिक में लॉन्च हुए इस डिवाइस की कीमत 4GB + 128GB के लिए CZK 2999 (लगभग 11,102 रुपये) है और 8 GB + 256 GB के लिए CZK 3699 (लगभग 13,694 रुपये) है.

Xiaomi 14 CiVi: शाओमी भारत में लायी दो सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन Xiaomi 14, जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल

Xiaomi 14 Review: जानें अपने बजट में कितना दमदार है यह फोन

Redmi A3x Review: 6 हजार रुपये से सस्ते स्मार्टफोन में क्या-क्या मिलेगा?

7 हजार रुपये में आया शाओमी का तगड़ा फोन, लुक और फील प्रीमियम स्मार्टफोन वाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें