Kalki 2: नाग अश्विन की ओर से निर्देशित और अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला था. ये 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय और तेलुगु फिल्म बन गई. अब इसके सीक्वल की चर्चा तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि, कल्कि 2 में तेलुगु अभिनेता नानी भी कैमियो करते नजर आएंगे. अब एक्टर ने इसपर रिएक्ट किया है.
कल्कि 2 में कैमियो करने पर क्या बोले तेलुगु एक्टर नानी
तेलुगु एक्टर नानी इन-दिनों फिल्म सारिपोधा सनिवारम के प्रमोशन में बिजी है. इसी दौरान इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि यह क्यों शुरू हुआ. शायद पूरी टीम के साथ मेरे रिलेशन अच्छे हैं लेकिन, आपको बता दूं कि किसी भी बात पर चर्चा नहीं की गई है. हालांकि, मैं प्रभास, अन्ना या स्वप्ना की फिल्म में कैमियो करना पसंद करूंगा. वे सभी मेरे बहुत करीब हैं, लेकिन इमानदारी से कहूं तो मैं कैमियो करने के बारे में निश्चित नहीं हूं, वास्तव में मैंने इसके बारे में नहीं सोचा था, और मैंने लंबे समय से कोई कैमियो नहीं किया है.”
क्या कल्कि 2898 में श्री कृष्ण की भूमिका निभाएंगे नानी
यह पूछे जाने पर कि क्या फैंस उन्हें कल्कि 2898 एडी के सीक्वल में भगवान कृष्ण का किरदार निभाते हुए देख सकते हैं. नानी ने जवाब दिया, “बिल्कुल नहीं. मुझे लगता है कि नागी ने ऐसा कहा, वे फिल्म में भगवान कृष्ण का चेहरा नहीं दिखाएंगे, क्योंकि कृष्ण की छवि केवल हमारे दिमाग में होना चाहिए. इसलिए वे सबसे महत्वपूर्ण पात्रों अर्जुन और कर्ण के साथ खेलेंगे.”
कल्कि 2 में दर्शकों को क्या देखने को मिलेगा खास
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज की ओर से निर्मित, विज्ञान-फाई फिल्म में विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर ने कैमियो किया था. कल्कि 2 यास्किन पर केंद्रित होगी, जिसका किरदार कमल हासन ने निभाया है, क्योंकि वह एक बड़े जोखिम वाले मिशन पर निकलते हैं. सीक्वल को पूरा होने में तीन साल लगने की उम्मीद है और इसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा.