17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरीबों को ऊपर उठाने की सोच काबिले तारीफः श्रवण कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरीबों को ऊपर उठाने की सोच काबिले तारीफः श्रवण कुमार

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा को लेकर पहुंचे मंत्री,प्रेसवार्ता कर गिनायी सरकारी की उपलब्धि सहरसा . ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा को लेकर शनिवार को परिसदन पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत तीन योजनाएं संचालित की जा रही है. जो देश के किसी अन्य प्रदेश में संचालित नहीं है. इन योजनाओं के संबंध में उन्होंने बताया कि एक जनवरी 1996 से पहले आवास योजना के तहत जो घर बना है, वह घर रहने लायक नहीं है व लाभुक जीवित हैं व उन्हें किसी अन्य योजना का लाभ नहीं मिला है तो ऐसे लाभुक को आवास जीर्णोद्धार के लिए एक लाख 20 हजार रूपए की मदद की जा रही है. दूसरी योजना एक अप्रैल 2010 से पहले आवास की स्वीकृति मिली एवं आवास आधा अधूरा है तो ऐसे लाभुक को आवास का निर्माण पूर्ण करने के लिए 50 हजार रूपये की सहायता बिहार सरकार अपने खजाने से कर रही है. तीसरी योजना के संबंध में उन्होंने बताया कि ऐसे पात्र परिवार जो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नामित हैं व उन्हें आवास बनाने के लिए भूमि नहीं है तो उन्हें मुख्यमंत्री बास क्रय स्थल योजना के तहत भूमि खरीद के लिए एक लाख दिया जायेगा. वर्ष 1996 से पहले आवास योजना के लाभुक को जीर्णाेद्धार के लिए मिलने वाली एक लाख 20 हजार सहायता राशि योजना के तहत जिले को मिले मात्र 25 लक्ष्य के संबंध में मंत्री ने कहा कि पूरे बिहार में मात्र 21 हजार का लक्ष्य है. जिले में इस योजना के लाभुकों को अन्य योजनाओं के तहत लाभ मिला होगा एवं उनमें से कई मर चुके होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरीबों को ऊपर उठाने की जो सोच है वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समरस समाज बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं. जिसके कारण हर जाति, धर्म, मजहब एवं समुदाय के लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं. वहीं गरीब पिछड़े एवं वंचित लोगों के कल्याण के लिए कई योजना चलायी जा रही है. जो अन्य प्रदेश में नहीं केवल बिहार में चलायी जा रही है. जिले में मनरेगा, लोहिया स्वच्छ योजना, आवास योजना, नल जल योजना एवं सात निश्चय जैसे महत्त्वाकांक्षी योजना की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया है. जहां विस्तृत समीक्षा करेंगे. वहीं राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर पूछे गये प्रश्न पर उन्होंने कहा कि देश में कोई भी राज्य अपराध मुक्त नहीं है. बिहार में अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई हो रही है. अपराधियों को सजा मिल रही है. वहीं जातिगत जनगणना सहित आरक्षण पर उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता के प्रति जवाबदेह नहीं है. वे लोग केवल रैली पदयात्रा निकाल सड़़कों पर हंगामा कर रहे हैं. जनता से जुड़े मुद्दों को हल निकालने के लिए विधानसभा सदन में चर्चा आवश्यक है. जिसमें वे भाग नहीं ले रहे हैं. मौके पर मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग मंत्री रत्नेश सादा, विधायक गुंजेश्वर साह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, लोजपा आर जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय लोक मोर्च के शिवेंद्र कुमार सिंह जीशु, जदयू प्रवक्ता डॉ लुतफल्लाह सहित अन्य मौजूद थे. मंत्री ने जीविका संपोषित 224 ग्राम संगठनों को 15 करोड़ 21 लाख 55 हजार रुपये का किया सांकेतिक चेक प्रदान सहरसा . ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिले में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मंत्री ने जीविका दीदियों को जीविका संपोषित 224 ग्राम संगठनों को 15 करोड़ 21 लाख 55 हजार रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया. साथ ही बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 198 लाभुकों को एक करोड़ 62 हजार रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया. इस अवसर पर मंत्री ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं उनके क्रियान्वयन पर जोर दिया. बैठक में जिले के विभिन्न अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और जीविका दीदियों ने भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. मंत्री ने सभी से योजनाओं के सही एवं समय पर क्रियान्वयन की अपील की एवं विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें