Andhra Pradesh Landslide: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण अबतक चार लोगों की मौत हो गई है. मूसलाधार बारिश के बाद विजयवाड़ा के मोगलराजपुरम इलाके में हुए भूस्खलन में 4 लोगों की मौत हो गई.
गुनादाला पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन से एक की मौत
गुनादाला पहाड़ी क्षेत्र में हुईं भूस्खलन की घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई. गुनादाला में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया. शनिवार सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटे के दौरान विजयवाड़ा शहर में 18 सेंटीमीटर बारिश हुई। शहर में शनिवार को भी बारिश होती रही. नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में 22 स्थान प्रभावित हुए हैं, जहां नागरिक निकाय की टीमें बारिश के पानी का रुख मोड़ने के लिए तड़के चार बजे से काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कुछ वार्ड में बारिश का पानी घरों में भी घुस गया है. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश होने से राहत अभियान प्रभावित हो रहा है.
मछलीपट्टनम में सबसे अधिक 18 सेंटीमीटर बारिश
विजयवाड़ा के अलावा, मछलीपट्टनम में भी 18 सेंटीमीटर (सेमी) बारिश हुई. वहीं, गुडीवाड़ा मे 17 सेमी, कैकालुरु मे 15 सेमी, नरसापुरम में 14 सेमी, अमरावती में 13 सेमी, मंगलागिरी में 11 सेमी और नंदीगामा व भीमावरम मे 11-11 सेमी बारिश हुई. मौसम विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कई अन्य स्थान पर 1 से 9 सेमी के बीच वर्षा दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने भारी बारिश का जताया था अनुमान
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों के आसपास बने दबाव क्षेत्र के पश्चिम, उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ने का अनुमान है. इससे पहले मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया था, क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर अवदाब में बदल गया है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.