24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृत ​​लाल मीणा बने बिहार के नए मुख्य सचिव, सीएम से की मुलाकात

अमृत लाल मीणा बिहार के मुख्य सचिव बन गए हैं. उन्होंने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की,

Bihar Chief Secretary: बिहार कैडर के 1989 बैच के आइएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा बिहार के नए मुख्य सचिव बने हैं. वो सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे. इससे पहले नवनियुक्त मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. पटना के 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में इस मुलाकात के दौरान निवर्तमान मुख्य सचिव दीपक मेहरोत्रा और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार मौजूद रहे.

ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल हो गया समाप्त

बतौर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल शनिवार 31 अगस्त को खत्म होने के कारण पिछले कई दिनों से राज्य में नये मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर कई नाम चर्चा में थे. हालांकि 29 अगस्त को डीओपीटी से एनओसी मिलने के बाद अमृत लाल मीणा का नाम लगभग तय माना जा रहा था. इस नाम की पुष्टि 30 अगस्त को अमृत लाल मीणा की सेवा पुन: उनके पैतृक कैडर बिहार को वापस करने के बाद हो गई थी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: कैसे बनेगी वंशावली, क्या मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना है जरूरी, जानिए पूरा नियम

पहले भी बिहार के कई विभाग की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी

बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से अमृत लाल मीणा को बिहार भेजने का आग्रह किया था. अमृत लाल मीणा लंबे समय तक बिहार के कई विभागों के लिए बेहतर काम करते रहे हैं. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले अमृतलाल मीणा बिहार के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं, इसके अलावा ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग और पथ निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में प्रधान सचिव और अपर मुख्य सचिव की जिम्मेवारी निभा चुके हैं. वो अगस्त 2025 में रिटायर होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें