16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar IAS Transfer: बिहार में डेढ़ दर्जन IAS को मिली नई जिम्मेदारी, 3 प्रमंडलों के कमिश्नर बदले

Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के करीब डेढ़ दर्जन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है. जिसमें प्रेम सिंह मीणा मगध प्रमंडल, सरवणन एम तिरहुत प्रमंडल और गोपाल मीणा सारण प्रमंडल के आयुक्त बने हैं.

Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने शनिवार को करीब डेढ़ दर्जन आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. मगध, सारण और तिरहुत प्रमंडल में नए आयुक्तों की नियुक्ति की गई है. समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीना को मगध प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. उनके पास बिपार्ड गया के अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. वहीं सारण प्रमंडल छपरा के आयुक्त सर्वानन एम को तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर का आयुक्त बनाया गया है. जबकि तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीना को सारण प्रमंडल छपरा का आयुक्त बनाया गया है.

हरजोत कौर बम्हरा को समाज कल्याण विभाग का ACS बनाया गया

अधिसूचना के मुताबिक कला संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को समाज कल्याण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वे अगले आदेश तक बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के एमडी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. मल्ल सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त तथा बिहार भवन स्थानिक आयुक्त कार्यालय के ओएसडी के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे.

चैतन्य प्रसाद होंगे जल संसाधन विभाग के ACS

चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. वाणिज्य कर विभाग की सचिव प्रतिमा सतीश कुमार वर्मा को विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. वे बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में बनी रहेंगी. पंकज कुमार पाल को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है. उनको ऊर्जा विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पाल बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

लोकेश कुमार सिंह को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया

विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है. वे अगले आदेश तक ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार को बियाडा के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सहकारिता विभाग के विशेष सचिव डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव को कृषि विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. लघु जल संसाधन विभाग के सचिव दयानिधान पांडेय को कला संस्कृति एवं युवा विभाग का सचिव बनाया गया है. वे बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के एमडी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

धर्मेंद्र सिंह होंगे सहकारिता विभाग के सचिव

पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडलकट्टी को लघु जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. वे पथ निर्माण विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह को सहकारिता विभाग का सचिव बनाया गया है. वे अगले आदेश तक खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: अमृत ​​लाल मीणा बने बिहार के नए मुख्य सचिव, सीएम से की मुलाकात

संजय कुमार सिंह को वाणिज्य कर विभाग का सचिव बनाया गया

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह को वित्त विभाग के सचिव (संसाधन) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह को वाणिज्य कर विभाग का सचिव बनाया गया है. वे अगले आदेश तक स्वास्थ्य विभाग के सचिव, वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त और जीएसटी के अपर आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग की सचिव डॉ आशिमा जैन को परिवहन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. परिवहन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे संजय अग्रवाल अब इस पद से मुक्त हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें