17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rehnaa Hai Terre Dil Mein Re-Release: 23 साल बाद भी बरकरार है क्लासिक फिल्म का जादू, पहले दिन की कमाई जान चौंक जायेंगे आप

19 अक्टूबर 2001 को रिलीज हुई फिल्म रहना हैं तेरे दिल में आज क्लासिक फिल्मों कि लिस्ट में आती है, फिल्म को हाल ही में रि रिलीज किया गया है, जहां पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 लाख से ज्यादा की कमाई की है.

फिल्म की दुबारा वापसी

Rehnaa Hai Terre Dil Mein Re-Release: रहना है तेरे दिल में (RHTDM) का जादू आज भी कायम है. आर माधवन, दिया मिर्जा ओर सैफ अली खान की इस फिल्म ने अपने रि रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है. इस फिल्म के अलावा कई पुरानी बॉलीवुड फिल्में फिर से थिएटर्स में रिलीज की गईं, लेकिन RHTDM ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा.

2001 में हुई थी शुरुआत

गौतम वासुदेव मोहन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ओरिजिनल रिलीज 19 अक्टूबर 2001 को हुआ था. उस वक्त यह फिल्म थिएटर्स में ज्यादा चल नहीं पाई थी, लेकिन टीवी टेलीकास्ट के बाद इसने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. इसके गाने आज भी एवर्ग्रीन चार्टबस्टर में शामिल हैं. यही कारण है कि जब फिल्म को फिर से रिलीज किया गया, तो पहले दिन ही इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

Rehnaa Hai Terre Dil Mein Re-Release
Rehnaa hai tere dil mein

पहले दिन की शानदार कमाई

सैकनिल्क के अनुसार, RHTDM ने अपने रि रिलीज के पहले दिन 10 लाख से ज्यादा की कमाई की. यह काफी अच्छा है, क्योंकि फिल्म केवल 200 से ज्यादा शोज में चल रही है. आज शनिवार है, और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की कमाई में और भी इजाफा होगा. कई जगहों पर शाम और रात के शोज की बुकिंग काफी अच्छी चल रही है. 

ओरिजिनल ओपनिंग डे से तुलना

जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि रहना है तेरे दिल में ने अपनी ओरिजिनल रिलीज के पहले दिन करीब 41 लाख कमाए थे. अब 23 साल बाद, रि रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने ओरिजिनल ओपनिंग डे का 24% से ज्यादा कमा लिया है. अगर इसे फिल्म की लाइफटाइम कलेक्शन में जोड़ा जाए, तो यह 5.65 करोड़+ तक पहुंच जाएगा, जबकि फिल्म का बजट 6 करोड़ का था. अब देखना होगा कि यह फिल्म कितनी जल्दी अपना बजट रिकवर कर पाती है.

Also read:कभीं शेलव होने की कगार पर थी यें कल्ट क्लासिक फिल्म, वजह जान होगी हैरानी

Also read:दिवाली पर होगा धमका, रूह बाबा कार्तिक ने दी टीजर को लेके बड़ी अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें