23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिंडी के खेत में अधमरी हालत में मिली युवती, पहचान अधूरी, हालत नाजुक

Purnia Crime News: पूर्णिया के मरंगा क्षेत्र में खून से लथपथ युवती अधमरी हालत में मिली. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती युवती की पहचान मोहम्मद इसराइल की बेटी प्रवीण खातून के रूप में हुई है.

Purnia Crime News: देर शाम तक नहीं हो सकी पहचान, परिजन भी नहीं पहुंचे अस्पताल पूर्णिया. खून से लथपथ अवस्था में युवती मरंगा क्षेत्र के गोआसी चूनापुर में शनिवार की सुबह भिंडी के खेत में मिली. पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने युवती को अधमरे हालत में पाया और डायल 112 की पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई

Purnia Crime News: बांस की बल्ली से युवती को बेरहमी से पीटा

युवती किसी बलुआ गांव निवासी मोहम्मद इसराइल की बेटी प्रवीण खातून बताया जा रहा है. लेकिन अबतक उसके के परिजनों की कोई खोज खबर नहीं मिल सकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लोग गोआसी चूनापुर स्थित भिंडी खेत से होकर गुजर रहे थे, इसी दौरान उनकी नजर अधमरे हाल में पड़ी युवती पर पड़ी. वह खून से लथपथ थी. युवती के सर पर गहरे घाव के निशान मिले. ऐसा प्रतीत होता है कि युवती को बांस की बल्ली से बुरी तरह पीटा गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि जान से मारने की नियत से महिला को बुरी तरह पीटा गया और इसके बाद मरा हुआ समझकर हमलावर वहां से भाग निकले.

मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि युवती को अब तक होश नहीं आ सका है और वह बोलने की स्थिति में नहीं है.युवती की पहचान के लिए उसकी तश्वीर बलुआ गांव नाम से संबंधित थानों को भेजी गई है. युवती के होश आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

Purnia News in Hindi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें