16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा समाप्त

एमयू द्वारा 16 अगस्त से सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 23 केंद्रों पर ली जा रही थी. जिसके अंतिम दिन की परीक्षा शनिवार को एक पाली में ली गयी.

मुंगेर. एमयू द्वारा 16 अगस्त से सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 23 केंद्रों पर ली जा रही थी. जिसके अंतिम दिन की परीक्षा शनिवार को एक पाली में ली गयी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि अंतिम दिन एक पाली में स्क्रिप्ट राइटिंग विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 305 परीक्षार्थियों में 296 परीक्षार्थी उपस्थित व 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया.

स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये रजिस्ट्रेशन की तिथि समाप्त

मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 27 अगस्त से आरंभ की गयी थी. जिसमें विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिये 31 अगस्त तक का समय दिया गया था. इसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गयी. वहीं उक्त सत्र में अंतिम तिथि तक कुल 39,244 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें कला संकाय में 33,633, विज्ञान संकाय में 5,212 तथा वाणिज्य संकाय में 399 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र में लगभग सभी विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. ऐसे में उक्त सत्र के लिये अब तिथि को विस्तारित नहीं किया जायेगा.

कल जारी हो सकता है स्नातक पार्ट-1 परीक्षा का शेड्यूल

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं सोमवार को विश्वविद्यालय उक्त सत्र के लिये परीक्षा का शेड्यूल जारी कर सकता है. जिसमें अब विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की तिथि को बढ़ाकर 7 सितंबर से संभावित रखा गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-1 के लिये सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. हालांकि इसमें लगभग 600 विद्यार्थी ही हैं. ऐसे में सोमवार तक कुलपति से स्वीकृति मिलने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा से जुड़ी सूचनाएं विद्यार्थियों के लिये जारी कर दी जायेगी.

परीक्षा नियंत्रक से मिले छात्र नेता

मुंगेर

.

एमयू द्वारा 30 अगस्त को आयोजित

सत्र 2023-27 सेमेस्टर-2 के पर्सनालिटी डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन पेपर में प्रश्न केवल अंग्रेजी में होने को लेकर अभाविप छात्र नेता परीक्षा नियंत्रक से मिले. जहां उन्होंने परीक्षा नियंत्रक को प्रश्न केवल अंग्रेजी में होने और इससे विद्यार्थियों को हुई परेशानी से अवगत कराया गया. साथ ही दोबारा इसकी परीक्षा लेने की मांग की. छात्र नेताओं ने कहा कि अंग्रेजी में प्रश्न होने से हिंदी मीडियम के विद्यार्थियों को परेशानी हुई. जिसे लेकर परीक्षा नियंत्रक ने दोबारा उक्त विषय की परीक्षा लिये जाने का आश्वासन दिया. मौके पर विक्की आनंद, सनी झा, राज रंजन, कन्हैया, रोहित, महादेव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें