27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य विद्यालय बेलन बाजार की तीन छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

मध्य विद्यालय, बेलन बाजार में शनिवार को मध्याह्न भोजन के बाद खेलने के दौरान तीन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी.

दोपहर के मध्याह्न भोजन के बाद खेलने के दौरान बिगड़ी छात्राओं की तबीयत, प्रतिनिधि, मुंगेर. मध्य विद्यालय, बेलन बाजार में शनिवार को मध्याह्न भोजन के बाद खेलने के दौरान तीन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद विद्यालय में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. विद्यालय के शिक्षकों द्वारा तीनों छात्राओं के परिजनों को सूचना देते हुए इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों छात्राओं को चिकित्सक द्वारा वार्ड में भर्ती कर दिया गया. बताया गया कि विद्यालय में 7 वीं कक्षा की छात्रा लल्लू पोखर निवासी किशन सहनी की 13 वर्षीय पुत्री अनुराधा कुमारी व बेलन बाजार निवासी विकास सिंह की 12 वर्षीय पुत्री रूप लक्ष्मी सहित 5 वीं की छात्रा लल्लू पोखर निवासी विक्की कुमारी की 11 वर्षीय पुत्री विद्या निशा शनिवार को विद्यालय पहुंची. जहां दोपहर करीब 2.30 बजे खेलने के दौरान तीनों छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना देते हुए शिक्षकों द्वारा छात्राओं को सदर अस्पताल लाया गया. जहां तीनों छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन में खिचड़ी दिया गया था. जिसे खाने के करीब एक घंटे बाद सभी छात्राएं विद्यालय में खेल रही थी. इसी दौरान तबीयत बिगड़ गयी. वहीं सूचना पर अस्पताल पहुंचे तीनों छात्राओं के परिजनों ने बताया कि बच्ची की तबीयत पहले से ही थोड़ी खराब थी. इधर, प्राथमिक इलाज के बाद तीनों छात्राओं को इलाज के लिये वार्ड में भर्ती कर दिया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा बच्चे के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है.

कहते हैं चिकित्सक

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रामकृष्ण भारद्वाज ने बताया कि तीनों छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर लाया गया था, हालांकि धूप में अधिक देर तक खेलने के कारण एफएनडी हो सकता है. जबकि एहतियात के तौर पर स्कूल प्रबंधन को खाने की जांच करा लेनी चाहिये. उन्होंने बताया कि तीनों छात्राओं की स्थिति सामान्य है.

कहते हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य

विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया की तीनों छात्राओं की तबीयत पहले से ही थोड़ी खराब थी. वहीं धूप में खेलने के कारण तीनों छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी. जिसे इलाज के लिये अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें