14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : अहिल्याबाई होल्कर के 300वें जन्मदिवस पर अरविंद महिला कॉलेज में हुआ कार्यक्रम

रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वें जन्मदिवस पर श्री अरविंद महिला कॉलेज की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता, पटना

रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वें जन्मदिवस पर श्री अरविंद महिला कॉलेज की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रानी होल्कर त्याग एवं वीरता की प्रतिमूर्ति थीं. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी और समाज के लोगों को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए सफल जीवन जीने के लिए अग्रसर होना चाहिए. मुख्य वक्ता के रूप में समाज सुधारक और शिक्षाविद डॉ नमिता कुमारी ने रानी अहिल्याबाई के जीवन, उनके सामाजिक सुधार कार्यों और प्रशासनिक कुशलता पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि कैसे रानी अहिल्याबाई ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी प्रजा के हित के लिए उल्लेखनीय कार्य किये और देशभर में धार्मिक और सामाजिक संरचनाओं का विकास किया. मौके पर प्रो अंजलि प्रसाद, डॉ पुष्पा रॉय, डॉ सरिता सिन्हा, डॉ कमला सिंह, राजीव शंकर सिन्हा समेत बड़ी संख्या में छात्राओं ने रानी अहिल्याबाई होल्कर की महानता को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें