27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के 27 दिन बाद भी नहीं हुई असिस्टेंट प्रोफेसर की ज्वाइनिंग

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र और बांग्ला विषय के नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर पिछले 27 दिनों से विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं

संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र और बांग्ला विषय के नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर पिछले 27 दिनों से विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन न तो उनकी ज्वाइनिंग हो रही है और न कॉलेज अलॉट किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के इस रवैये की वजह से नव नियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसरों में निराशा है. असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति नहीं होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी असर पर रहा है. विज्ञापन निकलने के चार वर्ष के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की ज्वाइनिंग के मामले का निबटारा अब तक नहीं किया गया है. मालूम हो कि अगस्त माह में दर्शनशास्त्र और बांग्ला विषय के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है, लेकिन असिस्टेंट प्रोफेसर की ज्वाइनिंग नहीं हुई है. सूत्र बताते हैं कि कुलपति के अधिकारों पर राजभवन ने रोक लगायी गयी है, जबकि प्रतिकुलपति व रजिस्ट्रार भी ज्वाइनिंग के प्रति अनिच्छुक हैं. अन्य कई विश्वविद्यालयों जैसे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, तिलकामांझी विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय आदि में काउंसलिंग के बाद ज्वाइनिंग की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. तीनों विषय मिलाकर लगभग 50 असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी ज्वाइनिंग की प्रतीक्षा कर रहे हैं और यह प्रतीक्षा निरंतर लंबी होती जा रही है. इस संबंध में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति से यह मामला सुलझ सकता है, लेकिन अभी तक वहां से भी कोई दिशा निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन को नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें