21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन और दुर्गा पूजा कमेटी को तय करना होगा कि दुर्गोत्सव बेहतर ढंग से मनाये : उपायुक्त

जिला प्रशासन और दुर्गा पूजा कमेटी को तय करना होगा कि दुर्गोत्सव बेहतर ढंग से मनाये. दुर्गा उत्सव के दौरान होने वाली समस्याओं काे पहले से चिन्हित कर उसका समाधान निकालने की जरूरत है. इसकाे लेकर जोन वाइन पूजा कमेटी और जिला प्रशासन के पदाधिकारी के साथ बैठक किया जायेगा.

Jamshedpur Durga Puja Central Committee/Meeting : जिला प्रशासन और दुर्गा पूजा कमेटी को तय करना होगा कि दुर्गोत्सव बेहतर ढंग से मनाये. दुर्गा उत्सव के दौरान होने वाली समस्याओं काे पहले से चिन्हित कर उसका समाधान निकालने की जरूरत है. इसकाे लेकर जोन वाइन पूजा कमेटी और जिला प्रशासन के पदाधिकारी के साथ बैठक किया जायेगा. जिसमें क्षेत्रवार परेशानियों को चिन्हित कर उसका समाधान पूजा के पूर्व ही किया जायेगा. ताकि पूजा घूमने के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो. उक्त बातें Sidgora Town Hall में आयोजित Jamshedpur Durga Puja Central Committee की आम सभा की बैठक के दौरान DC अन्नय मित्तल ने कहा. इस दौरान उन्होंने बताया कि अच्छी बात यह है कि अभी समस्याओं का समाधान करने और पूजा की तैयारी करने के लिए समय काफी है. ऐसे में हमें समस्याओं और छोटी छोटी बिंदुओं को चिन्हित कर उस पर काम करने की जरूत है. ताकि दुर्गोत्सव उल्लास और सौहार्द के साथ मनाया जा सके. आम सभा में शहर के 310 Durga Puja Committee के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया. जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता ने की.

Dc
जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की बैठक में मंच पर उपस्थित उपायुक्त, एसएसपी, सिटी एसपी व अन्य पदाधिकारी

कार्यक्रम के प्रारंभ में जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति अध्यक्ष अचिंतम दास गुप्ता ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी दुर्गा पूजा कमेटी अपने क्षेत्र के पांच गरीब परिवार के बीच वस्त्र और अनाज का वितरण करेंगे. अध्यक्ष अचिंताम गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि समिति नए रूप में सभी समितियां को परस्पर सहयोग के साथ इस दुर्गा पूजा उत्सव को संपन्न करेंगे. किसी भी परिस्थिति में जिला प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित करते हुए जो भी परेशानियां है, उसे ससमय समाप्त करवाया जाएगा. इसके अलावे मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन को लेकर जो भी संशय बना हुआ है उसे जोनल की बैठक में निष्कर्ष निकाला जायेगा. विसर्जन को लेकर आस्था के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा. कार्यक्रम में महासचिव आशुतोष सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन सभी के समक्ष प्रस्तूत किया. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष दीवाकर सिंह ने किया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिटी सह ग्रामीण ऋषभ गर्ग, उप नगर प्रशासक कृष्ण कुमार, उप नगर प्रशासक रणजीत लोहार, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, वरीय उपाध्यक्ष तापस मित्रा, दिवाकर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिव रामबाबू सिंह,उपाध्यक्ष नीरज सिंह,शंभू मुखी, अशोक सिंह, गौतम प्रसाद,धर्मेंद्र प्रसाद, परमात्मा मिश्रा, चमनदीप गिल,देवाशीष नाहा, राजेश राय, दिनेश कुमार प्रोसन्नजीत भौमिक समेत कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.

हर कदम पर मदद के लिए पुलिस तैयार : SSP

Ssp
बैठक में अपनी बातों को रखते एसएसपी किशोर कौशल 

आम सभा में मौजूद SSP किशोर कौशल ने कहा कि दुर्गा पूजा एक बड़ा आयोजन है. ऐसे में हर एक छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है. ऐसे में जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति और अन्य पूजा कमेटी के कहा कि पूजा कमेटी पुलिस – प्रशासन का सहयोग करे, पुलिस आपको हर कदम पर मदद के लिए तैयार है. SSP ने कहा कि इतने बड़े आयोजन के लिए आपसी तालमेल का होना काफी जरूरी है. इस दौरान उन्होंने कई छोटी – छोटी बिंदुओं को चिन्हित कर समिति के लोगों का ध्यान आकर्षिक करवाया है. उन्होंने बताया कि बडे़ पूजा पंडाल में सीसीटीवी के लिए बनाये गये कंट्रोल रुम में कमेटी के दो सदस्य मौजूद रहे. पंड़ाल के सामने जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, पैदल चलने वालों को दिक्कत न हो, इसके लिए सड़क पर दुकानों को न लगने दे. पंडाल और मेला परिसर में कई जगहों पर पुलिस पदाधिकारी और कमेटी के पदाधिकारियों के नंबर वाले बैनर- पोस्टर लगाये. Volunteers की टीम में महिलाओं को भी शामिल करे. विसर्जन के दौरान आप जिस गाड़ी का उपयोग करे, उसके पेपर और फिटनेश की जांच पूजा कमेटी करे. चालक की जांच करने की बात कही.उन्होंने बताया कि पूजा कमेटी लाइट के लिए जनरेटर ऑपरेटर को रेडी मोड में रखे. ताकि अगर अचानक से बिजली गुल होती है तो फौरन जनरेटर ऑन करे. बिजली के तार में सेपरेटर जरूर लगाये.

नीरज सिंह सभी पूजा कमेटी को देंगे 10-10 पौधे :
इस मौके पर जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति उपाध्यक्ष नीरज सिंह इस बार सभी दुर्गा पूजा समितियों को 10-10 पौधे देंगे. यह एक अच्छी पहल है. उन्होंने हर पूजा कमेटी से अनुरोध किया है कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हर पूजा कमेटी अपने सदस्यों के साथ मिल कर नवरात्र के दौरान Tree Plantation करे. जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने नीरज सिंह की इस पहल की काफी सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें