प्रतिनिधि, मुंगेर. शहर के विजय सिनेमा के समीप स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में शनिवार को चाेरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने गोदाम के पिछले हिस्से की दीवाल में सेंध लगा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची और प्रोपराइटर से चोरी गये सामानों के बारे में पूछताछ की. गोदाम के प्रोपराइटर नितेश दास ने बताया कि मुख्य बाजार में उनकी इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है. जबकि उसने विजय सिनेमा के समीप गोदाम रखा है. शनिवार को अपराह्न 1:30 बजे गोदाम का एक स्टाफ घर जाने के दौरान गोदाम के पास कुछ लड़कों को लोहे का पैनल लेकर भागते देखा. जिस पर स्टाफ ने शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद लड़के वहां से भाग गये. स्टाफ की सूचना पर हम गोदाम पहुंचे तो गोदाम से बल्ब की पेटी, लोहे का पैनल, बिजली का बोर्ड सहित अन्य सामान गायब था. जिसकी जानकारी उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को दे दी है. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंच कर छानबीन की है. प्रोपराइटर द्वारा देर शाम तक आवेदन नहीं दिया गया. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है